ETV Bharat / state

Unemployed Protest: शहीद स्मारक से बेरोजगारों को हटाने की तैयारी, SDM ने दी मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी - Dehradun SDM

देहरादून एसडीएम ने शहीद स्मारक पर पिछले तीन दिनों से धरना कर रहे बेरोजगारों का अल्टीमेटम दिया है. एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों को वैकल्पिक जगह पर प्रदर्शन करने को कहा है. साथ ही कहा ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

Etv Bharat
एसडीएम ने बेरोजगारों से शहीद स्मारक छोड़ने को कहा
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 10:46 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 10:56 PM IST

एसडीएम ने बेरोजगारों से शहीद स्मारक छोड़ने को कहा.

देहरादून: शहीद स्मारक पर बैठे पिछले तीन दिनों से बेरोजगार युवक और युवतियों को जिला प्रशासन देहरादून ने समझाया. उपजिलाधिकारी सदर ने भी धरने पर बैठे बेरोजगारों को समझाया कि वे शहीद स्मारक को खाली कर वैकल्पिक जगह पर धरना प्रदर्शन करें. वरना सीआरपीसी की धारा 144 के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. जिससे उन्हें आगामी परीक्षा में वेरिफिकेशन में दिक्कत होगी.

बता दें कि आज पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन ने देहरादून जिले में धारा 144 लगाई है. वहीं, पिछले तीन दिनों से बेरोजगार युवक शहीद स्मारक पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसको लेकर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने युवाओं को शहीद स्मारक के पास से धरना खत्म करने की चेतावनी दी थी, लेकिन युवा अपनी मांगों पर अड़े रहे. शहीद स्थल पर बैठे युवाओं की मांग है कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को रिहा किया जाए और भर्ती परीक्षा में जो धांधली हुई उसकी सीबीआई जांच हो.

बेरोजगार संघ से जुड़े युवा अपनी तीन मुख्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. उनकी पहली मांग है कि पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग हो. दूसरी मांग है कि बॉबी पंवार सहित 13 युवकों को रिहा किया जाए. तीसरी मांग है कि आज 12 फरवरी को जो पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ है, उसे कैंसिल किया जाए. लेकिन आयोग ने स्पष्ट किया कि 12 तारीख को होने वाला पटवारी पेपर होगा, जो सकुशल संपन्न भी हो गया है.
ये भी पढ़ें: Patwari Exam: कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा, खुली सील को लेकर आयोग ने जारी किया बयान

इसके साथ ही गिरफ्तार 13 युवाओं में से 6 को शनिवार को जमानत मिल चुकी है. बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार पर धारा-307 भी हट चुकी है. बॉबी पंवार फिलहाल जेल में हैं और उनकी जमानत के लिए सोमवार को दोबारा से याचिका डाली जाएगी. वहीं, आज पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा के कई अभ्यर्थियों ने अपना प्रवेश पत्र फाड़ दिया और कहा कि वे इस परीक्षा को नहीं देंगे.

इसको लेकर बेरोजगार संघ के युवा आज भी धरने पर बैठे हैं. एसडीएम दुर्गापाल ने कहा उनसे लगातार पुलिस और जिला प्रशासन अपील कर रहा है कि वह शहीद स्मारक को खाली कर किसी अन्य जगह पर धरना प्रदर्शन करें. क्योंकि कल से बार काउंसिल के चुनाव प्रक्रिया शुरू होने वाली है. ऐसे में उनको भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

एसडीएम ने बेरोजगारों से शहीद स्मारक छोड़ने को कहा.

देहरादून: शहीद स्मारक पर बैठे पिछले तीन दिनों से बेरोजगार युवक और युवतियों को जिला प्रशासन देहरादून ने समझाया. उपजिलाधिकारी सदर ने भी धरने पर बैठे बेरोजगारों को समझाया कि वे शहीद स्मारक को खाली कर वैकल्पिक जगह पर धरना प्रदर्शन करें. वरना सीआरपीसी की धारा 144 के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. जिससे उन्हें आगामी परीक्षा में वेरिफिकेशन में दिक्कत होगी.

बता दें कि आज पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन ने देहरादून जिले में धारा 144 लगाई है. वहीं, पिछले तीन दिनों से बेरोजगार युवक शहीद स्मारक पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसको लेकर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने युवाओं को शहीद स्मारक के पास से धरना खत्म करने की चेतावनी दी थी, लेकिन युवा अपनी मांगों पर अड़े रहे. शहीद स्थल पर बैठे युवाओं की मांग है कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को रिहा किया जाए और भर्ती परीक्षा में जो धांधली हुई उसकी सीबीआई जांच हो.

बेरोजगार संघ से जुड़े युवा अपनी तीन मुख्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. उनकी पहली मांग है कि पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग हो. दूसरी मांग है कि बॉबी पंवार सहित 13 युवकों को रिहा किया जाए. तीसरी मांग है कि आज 12 फरवरी को जो पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ है, उसे कैंसिल किया जाए. लेकिन आयोग ने स्पष्ट किया कि 12 तारीख को होने वाला पटवारी पेपर होगा, जो सकुशल संपन्न भी हो गया है.
ये भी पढ़ें: Patwari Exam: कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा, खुली सील को लेकर आयोग ने जारी किया बयान

इसके साथ ही गिरफ्तार 13 युवाओं में से 6 को शनिवार को जमानत मिल चुकी है. बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार पर धारा-307 भी हट चुकी है. बॉबी पंवार फिलहाल जेल में हैं और उनकी जमानत के लिए सोमवार को दोबारा से याचिका डाली जाएगी. वहीं, आज पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा के कई अभ्यर्थियों ने अपना प्रवेश पत्र फाड़ दिया और कहा कि वे इस परीक्षा को नहीं देंगे.

इसको लेकर बेरोजगार संघ के युवा आज भी धरने पर बैठे हैं. एसडीएम दुर्गापाल ने कहा उनसे लगातार पुलिस और जिला प्रशासन अपील कर रहा है कि वह शहीद स्मारक को खाली कर किसी अन्य जगह पर धरना प्रदर्शन करें. क्योंकि कल से बार काउंसिल के चुनाव प्रक्रिया शुरू होने वाली है. ऐसे में उनको भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Feb 12, 2023, 10:56 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.