देहरादून: राजधानी देहरादून में डेंगू (Dehradun Dengue Cases) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. डेंगू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ विभाग (Dehradun Health Department) भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है, ताकि डेंगू की रोकथाम की जा सके. अब तक देहरादून में 55 डेंगू मरीज पाए गए हैं. वहीं स्वास्थ विभाग ने स्कूली बच्चों को डेंगू से सेफ रखने के लिए शिक्षा विभाग को सभी स्कूलों में फुल ड्रेस कोड लागू किए जाने को कहा है. इसके बावजूद अभी तक कई स्कूलों ने फुल ड्रेस कोड लागू नहीं किया गया है. इससे स्कूली बच्चों में डेंगू का खतरा बढ़ गया है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग (Dehradun Health Department) ने करीब 1 माह पूर्व शिक्षा विभाग को स्कूलों में पूरी बाजू की कमीज और पेंट अनिवार्य किए जाने को लेकर पत्र लिखा था. इसके बाद स्वास्थ विभाग के अधिकारियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक भी हुई थी. शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों को इस संबंध में सूचनाएं (Instructions to schools for dengue) भी भेजी गई थी. इसके बावजूद अधिकतर स्कूलों में डेंगू से बचाव को लेकर सावधानी नहीं बरती जा रही है. देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Dehradun Chief Medical Officer) डॉ. मनोज उप्रेती के मुताबिक इस संबंध में विभाग की ओर से देहरादून के जिलाधिकारी को भी अवगत कराया था और आगे भी यह प्रयास किए जा रहे हैं कि स्कूलों को दोबारा सूचना पहुंचाई जाए, ताकि स्कूल इसका पालन कर सकें.
पढ़ें- एनएचएम कार्मिकों को 5 महीने से नहीं मिला मानदेय, आंदोलन की दी चेतावनी
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग स्कूलों पर सीधी कार्रवाई नहीं कर सकता है. इसके लिए शिक्षा विभाग से कहा जाएगा कि कुछ स्कूल फुल ड्रेस कोड लागू किए जाने के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. दरअसल, स्वास्थ विभाग ने सितंबर माह में डेंगू के बढ़ने के आसार जताए हैं. विभाग के मुताबिक 15 अक्टूबर के बाद डेंगू के केसेज में कमी आ सकती है. विभाग का कहना है कि लोगों को डेंगू के प्रति सचेत होने की जरूरत है. इस मौसम में बड़ों के साथ ही विशेष तौर पर छोटे बच्चों की सेहत को लेकर विशेष नजर रखनी जरूरी है. स्कूली छात्रों को सेफ रखने के लिए स्कूलों में फुल ड्रेस कोड लागू किए जाने के आदेश भी दिए गए हैं. इसके बावजूद अभी तक इस दिशा में कई स्कूलों की ओर से कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं.