ETV Bharat / state

देहरादून रेलवे स्टेशन 10 नवंबर से होगा बंद, यहां से होगा ट्रेनों का संचालन - रेलवे स्टेशन देहरादून

10 नवंबर 2019 से सात फरवरी 2020 तक का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि प्रस्तावित शेड्यूल के मुताबिक, देहरादून से संचालित होने वाली कुछ ट्रेनों को हरिद्वार और नजीबाबाद से चलाया जाएगा.

देहरादून रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 4:57 PM IST

देहरादून: काफी दिनों की अटकलों के बाद अब देहरादून रेलवे स्टेशन को दो महीने बन्द रखने का ऐलान हो गया है. 10 नवंबर 2019 से 7 फरवरी 2020 के बीच देहरादून से आने जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभवित होगा. जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

देहरादून रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म विस्तारीकरण कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन में बाधा आएगी. रेलवे की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक कुछ ट्रेनें पूरी तरह से बन्द रहेंगी. जबकि कुछ ट्रेनें हरिद्वार, नजीबाबाद सहित अन्य स्टेशनों से संचालित की जाएंगी.

पढे़ं- इस मंदिर के चमत्कार को देखकर नासा के वैज्ञानिक भी हैरान, विवेकानंद की रही है तपोभूमि

  • हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस 8 नम्बर से 5 फरवरी तक हरिद्वार स्टेशन से मिलेगी.
  • कोटा-देहरादून 9 नम्बर से 6 फरवरी तक हरिद्वार स्टेशन से मिलेगी.
  • उपासना एक्सप्रेस 12 नम्बर से 4 फरवरी तक हरिद्वार स्टेशन से मिलेगी.
  • नई दिल्ली-देहरादून 10 नम्बर से 7 फरवरी तक हरिद्वार स्टेशन से मिलेगी.
  • गोरखपुर-देहरादून 13 नम्बर से 5 फरवरी तक नजीबाबाद स्टेशन से मिलेगी.
  • मुजफ्फरपुर-देहरादून 11 नम्बर से 6 फरवरी तक नजीबाबाद स्टेशन से मिलेगी.
  • मदुरई-देहरादून एक्सप्रेस 6 नम्बर से 2 फरवरी तक हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से मिलेगी.
  • अहमदाबाद-देहरादून 9 नम्बर से 7 फरवरी तक पुरानी दिल्ली स्टेशन से मिलेगी.
  • वारणसी-देहरादून 9 नम्बर से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • काठगोदाम-देहरादून 9 नम्बर से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • अमृतसर-देहरादून 10 नम्बर से 7 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • देहरादून-काठगोदाम नैनी दून 10 नम्बर से 7 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • कोच्चीवली-देहरादून 8 नम्बर से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी.
  • ओखा-देहरादून 15 नम्बर से 31 जानवरी तक रद्द रहेगी.
  • उज्जैन-देहरादून 7 नम्बर से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • नई दिल्ली-देहरादून 10 नम्बर से 7 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • बांदा-देहरादून 8 नम्बर से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • सहारनपुर-देहरादून 11 नम्बर से 8 फरवरी तक रद्द रहेगी.

रेलवे अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि यह नार्थ रेलवे का सम्भावित कार्यक्रम है, जिसमें बदलाव भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर कार्य चलना है, जिसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है.

देहरादून: काफी दिनों की अटकलों के बाद अब देहरादून रेलवे स्टेशन को दो महीने बन्द रखने का ऐलान हो गया है. 10 नवंबर 2019 से 7 फरवरी 2020 के बीच देहरादून से आने जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभवित होगा. जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

देहरादून रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म विस्तारीकरण कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन में बाधा आएगी. रेलवे की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक कुछ ट्रेनें पूरी तरह से बन्द रहेंगी. जबकि कुछ ट्रेनें हरिद्वार, नजीबाबाद सहित अन्य स्टेशनों से संचालित की जाएंगी.

पढे़ं- इस मंदिर के चमत्कार को देखकर नासा के वैज्ञानिक भी हैरान, विवेकानंद की रही है तपोभूमि

  • हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस 8 नम्बर से 5 फरवरी तक हरिद्वार स्टेशन से मिलेगी.
  • कोटा-देहरादून 9 नम्बर से 6 फरवरी तक हरिद्वार स्टेशन से मिलेगी.
  • उपासना एक्सप्रेस 12 नम्बर से 4 फरवरी तक हरिद्वार स्टेशन से मिलेगी.
  • नई दिल्ली-देहरादून 10 नम्बर से 7 फरवरी तक हरिद्वार स्टेशन से मिलेगी.
  • गोरखपुर-देहरादून 13 नम्बर से 5 फरवरी तक नजीबाबाद स्टेशन से मिलेगी.
  • मुजफ्फरपुर-देहरादून 11 नम्बर से 6 फरवरी तक नजीबाबाद स्टेशन से मिलेगी.
  • मदुरई-देहरादून एक्सप्रेस 6 नम्बर से 2 फरवरी तक हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से मिलेगी.
  • अहमदाबाद-देहरादून 9 नम्बर से 7 फरवरी तक पुरानी दिल्ली स्टेशन से मिलेगी.
  • वारणसी-देहरादून 9 नम्बर से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • काठगोदाम-देहरादून 9 नम्बर से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • अमृतसर-देहरादून 10 नम्बर से 7 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • देहरादून-काठगोदाम नैनी दून 10 नम्बर से 7 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • कोच्चीवली-देहरादून 8 नम्बर से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी.
  • ओखा-देहरादून 15 नम्बर से 31 जानवरी तक रद्द रहेगी.
  • उज्जैन-देहरादून 7 नम्बर से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • नई दिल्ली-देहरादून 10 नम्बर से 7 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • बांदा-देहरादून 8 नम्बर से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • सहारनपुर-देहरादून 11 नम्बर से 8 फरवरी तक रद्द रहेगी.

रेलवे अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि यह नार्थ रेलवे का सम्भावित कार्यक्रम है, जिसमें बदलाव भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर कार्य चलना है, जिसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है.

Intro:देहरादून रेलवे स्टेशन के दो महीने बन्द रहने का एलान हो गया है।काफी दिनों से इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि देहरादून रेलवे स्टेशन दो महीने के बन्द रहेगा।अब देहरादून रेलवे स्टेशन के अधिकारियों रेलवे बोर्ड रेलवे स्टेशन को बंद रखने की सम्भावित तारीख भेज दी है।और नवंबर 2019 से फरवरी 2020 के बीच देहरादून से आने जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभवित होगा।जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।


Body:देहरादून रेलवे स्टेशन पर वार्ड रिमांडलिंग कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन में बाधा आएगी।नार्दन रेलवे की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक कुछ ट्रेनें पूरी तरह बन्द रहेगी,जबकि कुछ ट्रेनें हरिद्वार, नजीबाबाद सहित अन्य स्टेशनों से संचालित की जाएगी।

1-हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस 8 नम्बर से 5 फरवरी तक हरिद्वार स्टेशन से मिलेगी।

2-कोटा-देहरादून 9 नम्बर से 6 फरवरी तक हरिद्वार स्टेशन से मिलेगी।

3-उपासना एक्सप्रेस 12 नम्बर से 4 फरवरी तक हरिद्वार स्टेशन से मिलेगी।

4-नई दिल्ली-देहरादून 10 नम्बर से 7 फरवरी तक हरिद्वार स्टेशन से मिलेगी।

5-गोरखपुर-देहरादून 13 नम्बर से 5 फरवरी तक नजीबाबाद स्टेशन से मिलेगी।

6-मुजफ्फरपुर-देहरादून 11 नम्बर से 6 फरवरी तक नजीबाबाद स्टेशन से मिलेगी।

7-मदुरई-देहरादून एक्सप्रेस 6 नम्बर से 2 फरवरी तक हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से मिलेगी।

8-अहमदाबाद-देहरादून 9 नम्बर से 7 फरवरी तक पुरानी दिल्ली स्टेशन से मिलेगी।

9-वारणसी-देहरादून 9 नम्बर से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी।

10-काठगोदाम-देहरादून 9 नम्बर से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी।

11-अमृतसर-देहरादून 10 नम्बर से 7 फरवरी तक रद्द रहेगी।

12-देहरादून-काठगोदाम नैनी दून 10 नम्बर से 7 फरवरी तक रद्द रहेगी।

13-कोच्चीवली-देहरादून 8 नम्बर से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी।

14-ओखा-देहरादून 15 नम्बर से 31 जानवरी तक रद्द रहेगी।

15-उज्जैन-देहरादून 7 नम्बर से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी।

16-नई दिल्ली-देहरादून 10 नम्बर से 7 फरवरी तक रद्द रहेगी।

17-बाँदा-देहरादून 8 नम्बर से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी।

18-सहारनपुर-देहरादून 11 नम्बर से 8 फरवरी तक रद्द रहेगी।


Conclusion:रेलवे अधीक्षक एस डी डोभाल ने बताया कि यह नार्दन रेलवे का सम्भावित कार्यक्रम है,इसमे बदलाव भी हो सकता है।और स्टेशन पर कार्य चलना है लेकिन कब से शुरू होगा अभी तय नही हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.