देहरादून: काफी दिनों की अटकलों के बाद अब देहरादून रेलवे स्टेशन को दो महीने बन्द रखने का ऐलान हो गया है. 10 नवंबर 2019 से 7 फरवरी 2020 के बीच देहरादून से आने जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभवित होगा. जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
देहरादून रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म विस्तारीकरण कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन में बाधा आएगी. रेलवे की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक कुछ ट्रेनें पूरी तरह से बन्द रहेंगी. जबकि कुछ ट्रेनें हरिद्वार, नजीबाबाद सहित अन्य स्टेशनों से संचालित की जाएंगी.
पढे़ं- इस मंदिर के चमत्कार को देखकर नासा के वैज्ञानिक भी हैरान, विवेकानंद की रही है तपोभूमि
- हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस 8 नम्बर से 5 फरवरी तक हरिद्वार स्टेशन से मिलेगी.
- कोटा-देहरादून 9 नम्बर से 6 फरवरी तक हरिद्वार स्टेशन से मिलेगी.
- उपासना एक्सप्रेस 12 नम्बर से 4 फरवरी तक हरिद्वार स्टेशन से मिलेगी.
- नई दिल्ली-देहरादून 10 नम्बर से 7 फरवरी तक हरिद्वार स्टेशन से मिलेगी.
- गोरखपुर-देहरादून 13 नम्बर से 5 फरवरी तक नजीबाबाद स्टेशन से मिलेगी.
- मुजफ्फरपुर-देहरादून 11 नम्बर से 6 फरवरी तक नजीबाबाद स्टेशन से मिलेगी.
- मदुरई-देहरादून एक्सप्रेस 6 नम्बर से 2 फरवरी तक हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से मिलेगी.
- अहमदाबाद-देहरादून 9 नम्बर से 7 फरवरी तक पुरानी दिल्ली स्टेशन से मिलेगी.
- वारणसी-देहरादून 9 नम्बर से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी.
- काठगोदाम-देहरादून 9 नम्बर से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी.
- अमृतसर-देहरादून 10 नम्बर से 7 फरवरी तक रद्द रहेगी.
- देहरादून-काठगोदाम नैनी दून 10 नम्बर से 7 फरवरी तक रद्द रहेगी.
- कोच्चीवली-देहरादून 8 नम्बर से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी.
- ओखा-देहरादून 15 नम्बर से 31 जानवरी तक रद्द रहेगी.
- उज्जैन-देहरादून 7 नम्बर से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी.
- नई दिल्ली-देहरादून 10 नम्बर से 7 फरवरी तक रद्द रहेगी.
- बांदा-देहरादून 8 नम्बर से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी.
- सहारनपुर-देहरादून 11 नम्बर से 8 फरवरी तक रद्द रहेगी.
रेलवे अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि यह नार्थ रेलवे का सम्भावित कार्यक्रम है, जिसमें बदलाव भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर कार्य चलना है, जिसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है.