देहरादून: मोबाइल खोने की लगातार मिल रही शिकायतों को देहरादून साइबर क्राइम सेल गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है. जिसके तहत जनवरी माह में पुलिस ने 10 लाख 56 हजार कीमत की करीब 70 मोबाइल बरामद किया है. वहीं, बरामद मोबाइल को एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने उसके स्वामियों को लौटा दिया. खोया फोन पाने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. मोबाइल मिलने पर शिकायतकर्ताओं ने पुलिस का आभार जताया.
बता दें कि देहरादून में खोये मोबाइलों की बरामदगी के लिए साइबर क्राइम सेल टीम ने सर्विलांस के माध्यम से हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित अन्य राज्यों से कुल 70 स्मार्ट फोन बरामद किये. बरामद किये गये मोबाइलों को उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया. अपना खोया मोबाइल वापस पाने पर उन्होंने पुलिस टीम का धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें: STF ने 15 लाख की ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को गुजरात से दबोचा
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि साइबर क्राइम सेल पुलिस ने सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए खोए मोबाइलों को बरामद किया. इससे पूर्व में भी साइबर क्राइम सेल ने 28 लाख रुपय के कई मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द कर चुकी है.