ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन को देखते हुए अलर्ट पर दून पुलिस, DIG ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

त्योहारी सीजन में को देखते हुए देहरादून पुलिस अलर्ट मोड पर है. देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने जनपद के सभी थाना, चौकी, कोतवाली सहित राजपत्रित अधिकारियों को अलर्ट रहने और गश्त बढ़ाने निर्देश दिए गए हैं.

Dehradun police on alert
देहरादून डीआईजी
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 11:18 AM IST

देहरादून: अनलॉक-5 में सभी तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठान व अन्य तरह के रोजगार सामान्य रूप से खुल जाने के बाद आपराधिक घटनाओं के बढ़ने का भी अंदेशा बढ़ता जा रहा है. आगामी दिनों में दशहरा व दीपावली जैसे बड़े त्योहारी सीजन में आपराधिक गिरोह सक्रिय होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. ऐसे में देहरादून पुलिस ने पूरे जनपद में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी पुलिस थाना-चौकी व अन्य सुरक्षा तंत्र को चौकसी बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए गये हैं, ताकि समय रहते किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

गौर हो कि अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट पर रहने वाले लोगों की सुरक्षा भी एहतियातन बढ़ाई जा रही है. देहरादून जनपद से सटे हिमाचल व उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाकर संदिग्ध लोगों पर निगरानी तेज कर दी गई है. सभी सार्वजनिक स्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरे से निगहबानी शुरू कर दी गई है. वहीं, शहरी इलाकों के साथ-साथ अन्य व्यापारिक इलाकों में कारोबारियों को किसी भी बड़ी लेनदेन व कैश कैरी के लिए पुलिस के मुख्य सुरक्षा देने की पहल भी पहले से तेज कर दी गई है.

प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश: डीआईजी

देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने भी माना कि त्योहारी सीजन में अप्रिय घटनाओं का ग्राफ बढ़ जाता है. ऐसे में जनपद के सभी थाना, चौकी, कोतवाली सहित राजपत्रित अधिकारियों को अलर्ट रहने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं अधिकांश स्थानों में पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए सॉफ्ट टारगेट लोगों को चिन्हित कर उन्हें जरूरत के मुताबिक सुरक्षा देकर अपेक्षित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- शिक्षा मंत्री समेत 16 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 23 अक्टूबर तक पेश होने के आदेश

डीआईजी जोशी ने बताया कि उन्होंने एसओजी टीम को निर्देशित किया गया है कि पूर्व में सक्रिय रहने वाले आपराधिक गिरोहों पर विशेष नजर रखी जा रही है. साथ ही उचित कार्रवाई के लिए भी प्रभावी शिकंजा कसने की हिदायत दी गई है. ताकि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए एक्टिव हो रहे गैंग पर समय रहते ठोस कार्रवाई की जा सके.

देहरादून: अनलॉक-5 में सभी तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठान व अन्य तरह के रोजगार सामान्य रूप से खुल जाने के बाद आपराधिक घटनाओं के बढ़ने का भी अंदेशा बढ़ता जा रहा है. आगामी दिनों में दशहरा व दीपावली जैसे बड़े त्योहारी सीजन में आपराधिक गिरोह सक्रिय होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. ऐसे में देहरादून पुलिस ने पूरे जनपद में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी पुलिस थाना-चौकी व अन्य सुरक्षा तंत्र को चौकसी बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए गये हैं, ताकि समय रहते किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

गौर हो कि अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट पर रहने वाले लोगों की सुरक्षा भी एहतियातन बढ़ाई जा रही है. देहरादून जनपद से सटे हिमाचल व उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाकर संदिग्ध लोगों पर निगरानी तेज कर दी गई है. सभी सार्वजनिक स्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरे से निगहबानी शुरू कर दी गई है. वहीं, शहरी इलाकों के साथ-साथ अन्य व्यापारिक इलाकों में कारोबारियों को किसी भी बड़ी लेनदेन व कैश कैरी के लिए पुलिस के मुख्य सुरक्षा देने की पहल भी पहले से तेज कर दी गई है.

प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश: डीआईजी

देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने भी माना कि त्योहारी सीजन में अप्रिय घटनाओं का ग्राफ बढ़ जाता है. ऐसे में जनपद के सभी थाना, चौकी, कोतवाली सहित राजपत्रित अधिकारियों को अलर्ट रहने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं अधिकांश स्थानों में पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए सॉफ्ट टारगेट लोगों को चिन्हित कर उन्हें जरूरत के मुताबिक सुरक्षा देकर अपेक्षित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- शिक्षा मंत्री समेत 16 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 23 अक्टूबर तक पेश होने के आदेश

डीआईजी जोशी ने बताया कि उन्होंने एसओजी टीम को निर्देशित किया गया है कि पूर्व में सक्रिय रहने वाले आपराधिक गिरोहों पर विशेष नजर रखी जा रही है. साथ ही उचित कार्रवाई के लिए भी प्रभावी शिकंजा कसने की हिदायत दी गई है. ताकि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए एक्टिव हो रहे गैंग पर समय रहते ठोस कार्रवाई की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.