ETV Bharat / state

देहरादून: सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूमने वालों से वसूला जुर्माना - देहरादून कोरोना अपडेट

कोरोना संक्रमण को लेकर देहरादून पुलिस सख्त हो गई है. सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बीते रोज देहरादून पुलिस ने 2.85 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है.

Dehradun Latest News
देहरादून लेटेस्ट न्यूज
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 7:14 AM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़े ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस महकमे की भी नींद उड़ा दी है. जिसके चलते उत्तराखंड पुलिस ने उत्तराखंड राज्य महामारी कोविड-19 (संशोधन) विनियमावली 2020 के तहत बड़ी कार्रवाई की है. देहरादून पुलिस ने घर के बाहर बिना मास्क के निकलने वालों के खिलाफ एक्शन लेते हुए 2857 लोगों के चालान किए और इन लोगों से 2,85,700 रुपये का जुर्माना वसूला. साथ ही एमवी एक्ट के तहत 151 चालान किये गए, जिसमें 76,750 रुपये का जुर्माना वसूला गया. 18 वाहन सीज भी किये गए हैं.

देहरादन जनपद के थानों किए गये चालान और जुर्माना

थाना चालानजुर्माना
नेहरू कॉलोनी 428₹42,800
कोतवाली नगर 194₹19,400
वसंत विहार205₹20,500
कैंट172₹17,200
प्रेमनगर190₹19,000
रायपुर 176₹17,600
पटेलनगर312₹31,200
क्लेमनटाउन53₹5,300
मसूरी53₹5,300
डालनवाला 157₹15,700
राजपुर120₹12,000
ऋषिकेश145₹14,500
डोईवाला166₹16,600
विकास नगर179₹17,900
सहसपुर118₹11,800
सेलाकुई31₹3,100
रायवाला102₹10,200
कालसी35₹3,500
रानीपोखरी21₹2,100

पढ़ें- सोमवती अमावस्या को लेकर CM की जनता से अपील, घरों में ही रहकर भाव से करें मां गंगा का स्मरण

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर मास्क का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बिना मास्क सार्वजनिक स्थान पर गए व्यक्ति से 100 रुपये और उसके बाद 200 रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है. उसके बाद भी अगर कोई उल्लंघन करता पाया जाएगा तो उससे 500 रुपये तक का जुर्माना वसूला जायेगा.

देहरादून: कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़े ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस महकमे की भी नींद उड़ा दी है. जिसके चलते उत्तराखंड पुलिस ने उत्तराखंड राज्य महामारी कोविड-19 (संशोधन) विनियमावली 2020 के तहत बड़ी कार्रवाई की है. देहरादून पुलिस ने घर के बाहर बिना मास्क के निकलने वालों के खिलाफ एक्शन लेते हुए 2857 लोगों के चालान किए और इन लोगों से 2,85,700 रुपये का जुर्माना वसूला. साथ ही एमवी एक्ट के तहत 151 चालान किये गए, जिसमें 76,750 रुपये का जुर्माना वसूला गया. 18 वाहन सीज भी किये गए हैं.

देहरादन जनपद के थानों किए गये चालान और जुर्माना

थाना चालानजुर्माना
नेहरू कॉलोनी 428₹42,800
कोतवाली नगर 194₹19,400
वसंत विहार205₹20,500
कैंट172₹17,200
प्रेमनगर190₹19,000
रायपुर 176₹17,600
पटेलनगर312₹31,200
क्लेमनटाउन53₹5,300
मसूरी53₹5,300
डालनवाला 157₹15,700
राजपुर120₹12,000
ऋषिकेश145₹14,500
डोईवाला166₹16,600
विकास नगर179₹17,900
सहसपुर118₹11,800
सेलाकुई31₹3,100
रायवाला102₹10,200
कालसी35₹3,500
रानीपोखरी21₹2,100

पढ़ें- सोमवती अमावस्या को लेकर CM की जनता से अपील, घरों में ही रहकर भाव से करें मां गंगा का स्मरण

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर मास्क का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बिना मास्क सार्वजनिक स्थान पर गए व्यक्ति से 100 रुपये और उसके बाद 200 रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है. उसके बाद भी अगर कोई उल्लंघन करता पाया जाएगा तो उससे 500 रुपये तक का जुर्माना वसूला जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.