देहरादून: लॉकडाउन के दौरान कोरोना वॉरियर्स बनकर गरीब और जरूरतमंदों की मदद करने वाले लोगों को इन दिनों देहरादून पुलिस प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर रही है. जिससे भविष्य में भी इस तरह के संकट काल में एकजुट होकर आम जनमानस की सहायता करने वाले समाजिक लोग प्रोत्साहित होकर अपना जज्बा आगे भी बनाये रखें.
बता दें कि, लॉकडाउन के दौरान कई ऐसे लोग और स्वयंसेवी संस्थाएं थी. जिन्होंने स्वेच्छानुसार पुलिस के सहयोग से लाखों जरूरतमंदों तक हर तरह की मदद पहुंचाने में सराहनीय योगदान दिया. राजधानी में लगभग 750 से अधिक स्वयंसेवी संस्थाओं और अन्य सामाजिक लोगों ने जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का काम किया. इसी को देखते हुए देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी इन कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित कर रहे हैं.
पढ़ें- शादी से मना करने पर एसिड अटैक की धमकी, सोशल मीडिया पर डाला आपत्तिजनक वीडियो
देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि लॉकडाउन संकट काल में कई लोगों ने जरूरतमंदों की मद्दत के लिए आगे आकर पुलिस के सहयोग से अपना अतुलनीय योगदान दिया है. ये सभी लोग सम्मान योग्य हैं. इसी के चलते इन तमाम सामाजिक संस्थाओं और स्वयंसेवी लोगों को देहरादून पुलिस की ओर से धन्यवाद प्रकट करते हुए सम्मान दिया जा रहा है.