ETV Bharat / state

Dehradun Stone Pelting: पत्थरबाजों की तस्वीरें पुलिस ने की जारी, 10 उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और उनके छह साथियों को आज 14 फरवरी को भी जमानत नहीं मिल पाई है. वहीं, पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले कुछ युवाओं की फोटो भी जारी की है. वहीं देर शाम तक पुलिस ने 10 उपद्रवियों को पहचान लिया है, जिनके खिलाफ देहरादून नगर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 11:16 AM IST

पत्थरबाजों की तस्वीरें पुलिस ने की सार्वजनिक

देहरादून: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार एवं अन्य प्रदर्शनकारियों की जमानत याचिका पर 14 फरवरी को भी सुनवाई नहीं हो सकी. वादी पक्ष ने कोर्ट से मेडिकल रिपोर्ट एवं अन्य साक्ष्यों को पेश करने के लिए एक दिन का समय मांगा है. वादी पक्ष का कहना है कि पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं, इसलिए उनकी मेडिकल रिपोर्ट जमा करने का समय दिया जाए. अब कल 15 फरवरी को कोर्ट में बॉबी पंवार और अन्य प्रदर्शनकारियों की जमानत याचिका पर फिर से सुनवाई होगी.

वहीं, देहरादून पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले कुछ युवाओं की फोटो भी जारी की है. साथ ही देहरादून पुलिस ने एक मोबाइल नंबर 9997233033 भी जारी किया है. यहां पर कोई में व्यक्ति फोटो में पत्थरबाजी करते हुए युवाओं की जानकारी दे सकता है. पुलिस पत्थरबाजी करने वाले युवाओं को बख्शने के मूड में नजर नहीं आ रही है. वहीं देर शाम तक पुलिस ने 10 उपद्रवियों को पहचान लिया है, जिनके खिलाफ देहरादून नगर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज किया गया है. इसके अलावा उपद्रवियों को रुपयों से मदद देने वाले एक संदिग्घ खाते को भी पुलिस ने फ्रीज किया है. पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी की जा रही है.
पढ़ें- Congress Protest: भर्ती घोटाले को लेकर पांचवें दिन भी सड़क पर उतरी कांग्रेस, पुलिसकर्मियों ने सचिवालय घेराव करने से रोका

वहीं, देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अपील की है कि पथराव करने वाले युवाओं की पहचान बताने वालों के नाम पता गोपनीय रखे जाएंगे. देहरादून पुलिस ने युवाओं की फोटो को भी जारी किया है. बता दें कि बीती 9 फरवरी गुरुवार को देहरादून के घंटाघर पर उत्तराखंड बेरोजागर युवा संघ के बैनर तले सैकड़ों की संख्या युवा एकत्र हुए थे.

Unempolyed Youths Protest
9 फरवरी को पुलिस पर पथराव करने करते लोग.

तभी प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के पथराव कर दिया है, जिसके देहरादून का माहौल तनावपूर्ण हो था. पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया था. इस दौरान पुलिस ने उत्तराखंड बेरोजागर युवा संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया था, हालांकि उनमें से 6 को शनिवार को जमानत मिल गई है. लेकिन बॉबी पंवार समेत 7 लोग अभी भी जेल में बंद हैं, जिन्हें जमानत नहीं मिल पाई है.
पढ़ें- Dehradun Lathicharge: पुलिस प्रशासन से नाराज में आंदोलित युवा, दलों की राजनीति जारी

वहीं, कल देर शाम पुलिस ने देहरादून के शहीद स्मारक पर प्रदर्शन कर रहे करीब 50 युवाओं के खिलाफ भी धारा 144 के उल्लघंन का मुकदमा दर्ज किया था. इसके साथ ही आज 14 फरवरी को पुलिस ने कुछ पत्थरबाजों के फोटो जारी किए है.

पत्थरबाजों की तस्वीरें पुलिस ने की सार्वजनिक

देहरादून: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार एवं अन्य प्रदर्शनकारियों की जमानत याचिका पर 14 फरवरी को भी सुनवाई नहीं हो सकी. वादी पक्ष ने कोर्ट से मेडिकल रिपोर्ट एवं अन्य साक्ष्यों को पेश करने के लिए एक दिन का समय मांगा है. वादी पक्ष का कहना है कि पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं, इसलिए उनकी मेडिकल रिपोर्ट जमा करने का समय दिया जाए. अब कल 15 फरवरी को कोर्ट में बॉबी पंवार और अन्य प्रदर्शनकारियों की जमानत याचिका पर फिर से सुनवाई होगी.

वहीं, देहरादून पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले कुछ युवाओं की फोटो भी जारी की है. साथ ही देहरादून पुलिस ने एक मोबाइल नंबर 9997233033 भी जारी किया है. यहां पर कोई में व्यक्ति फोटो में पत्थरबाजी करते हुए युवाओं की जानकारी दे सकता है. पुलिस पत्थरबाजी करने वाले युवाओं को बख्शने के मूड में नजर नहीं आ रही है. वहीं देर शाम तक पुलिस ने 10 उपद्रवियों को पहचान लिया है, जिनके खिलाफ देहरादून नगर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज किया गया है. इसके अलावा उपद्रवियों को रुपयों से मदद देने वाले एक संदिग्घ खाते को भी पुलिस ने फ्रीज किया है. पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी की जा रही है.
पढ़ें- Congress Protest: भर्ती घोटाले को लेकर पांचवें दिन भी सड़क पर उतरी कांग्रेस, पुलिसकर्मियों ने सचिवालय घेराव करने से रोका

वहीं, देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अपील की है कि पथराव करने वाले युवाओं की पहचान बताने वालों के नाम पता गोपनीय रखे जाएंगे. देहरादून पुलिस ने युवाओं की फोटो को भी जारी किया है. बता दें कि बीती 9 फरवरी गुरुवार को देहरादून के घंटाघर पर उत्तराखंड बेरोजागर युवा संघ के बैनर तले सैकड़ों की संख्या युवा एकत्र हुए थे.

Unempolyed Youths Protest
9 फरवरी को पुलिस पर पथराव करने करते लोग.

तभी प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के पथराव कर दिया है, जिसके देहरादून का माहौल तनावपूर्ण हो था. पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया था. इस दौरान पुलिस ने उत्तराखंड बेरोजागर युवा संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया था, हालांकि उनमें से 6 को शनिवार को जमानत मिल गई है. लेकिन बॉबी पंवार समेत 7 लोग अभी भी जेल में बंद हैं, जिन्हें जमानत नहीं मिल पाई है.
पढ़ें- Dehradun Lathicharge: पुलिस प्रशासन से नाराज में आंदोलित युवा, दलों की राजनीति जारी

वहीं, कल देर शाम पुलिस ने देहरादून के शहीद स्मारक पर प्रदर्शन कर रहे करीब 50 युवाओं के खिलाफ भी धारा 144 के उल्लघंन का मुकदमा दर्ज किया था. इसके साथ ही आज 14 फरवरी को पुलिस ने कुछ पत्थरबाजों के फोटो जारी किए है.

Last Updated : Feb 16, 2023, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.