ETV Bharat / state

देहरादून: बिना मास्क घूमने वालों पर कार्रवाई, 3 लाख वसूला गया जुर्माना - डीआईजी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक

देहरादून पुलिस ने बिना मास्क घूम रहे लोगों का चालान करते हुए 3 लाख रुपए जुर्माना वसूला है.

Uttarakhand Police
बिना मास्क घूमने वालों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 10:13 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस अधिकारियों द्वारा शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें बिना मास्क पहने वालों का चालान काट जुर्माना वसूला गया.

Uttarakhand Police
लोगों को मास्क बांटते पुलिसकर्मी.

देहरादून पुलिस द्वारा जारी आंकड़े

थाना चालान जुर्माने की राशि
कोतवाली नगर5510,300
पटेलनगर8814,800
डालनवाला7513,200
कैंट559600
वसंत विहार204000
प्रेमनगर10215,600
नेहरू कॉलोनी 24544,500
रायपुर20535,500
क्लेमेनटाउन559600
मसूरी488700
राजपुर758700
ऋषिकेश17228,600
डोईवाला459000
रानीपोखरी305400
विकासनगर25244,200
सहसपुर799700
सेलाकुईकुल6011,600
रायवाला7011,800
कुल1,7623,04,400

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज मिले 495 कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब तक 200 की मौत

डीआईजी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक, नगर और देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिसमें कुल चालान 1,762 लोगों का चालान किया गया है और 3,04,400 रुपए जुर्माना वसूला गया है.

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस अधिकारियों द्वारा शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें बिना मास्क पहने वालों का चालान काट जुर्माना वसूला गया.

Uttarakhand Police
लोगों को मास्क बांटते पुलिसकर्मी.

देहरादून पुलिस द्वारा जारी आंकड़े

थाना चालान जुर्माने की राशि
कोतवाली नगर5510,300
पटेलनगर8814,800
डालनवाला7513,200
कैंट559600
वसंत विहार204000
प्रेमनगर10215,600
नेहरू कॉलोनी 24544,500
रायपुर20535,500
क्लेमेनटाउन559600
मसूरी488700
राजपुर758700
ऋषिकेश17228,600
डोईवाला459000
रानीपोखरी305400
विकासनगर25244,200
सहसपुर799700
सेलाकुईकुल6011,600
रायवाला7011,800
कुल1,7623,04,400

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज मिले 495 कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब तक 200 की मौत

डीआईजी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक, नगर और देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिसमें कुल चालान 1,762 लोगों का चालान किया गया है और 3,04,400 रुपए जुर्माना वसूला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.