देहरादून: कोतवाली नगर पुलिस ने थाना क्षेत्र में मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों का सत्पायन नहीं कराने पर 82 मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने लापरवाह मकान मालिकों से 8 लाख 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है.
एसएसपी देहरादून ने किराएदारों का सत्यापन ना करने वाले लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस ने सात टीमों का गठन करते हुए अभियान चलाया. इस दौरान टीमों ने खुर्बुरा अंतर्गत मनुगंज, लुनिया मोहल्ला, अंसारी मार्ग, चाट वाली गली में कुल 552 मकानों को चेक किया. किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 82 मकान मालिकों से 8 लाख 20 हजार रुपए वसूले.
पढ़ें: देहरादून में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, WhatsApp से बुकिंग और PhonePay से लेते थे एडवांस
नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि सत्यापन अभियान में 82 मकान मालिकों द्वारा अपने मकान में रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया गया था. इनसे संबंधित मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया है.
किराएदार का सत्यापन है जरूरी: किराएदार व घरेलू नौकर का पुलिस सत्यापन जरूरी है. इसके लिए अब कोई भी व्यक्ति पुलिस विभाग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. सत्यापन होने से अपराधिक गतिविधियों पर कई हद तक अंकुश लगेगा. सत्यापन से हर शख्स की अपराधिक स्थिति पहले ही सामने आ जाएगी. उत्तराखंड पुलिस ने 2015 में ही ऑनलाइन सत्यापन की सुविधा शुरू कर दी थी.