देहरादून: पुलिस ने एक ऐसे शातिर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो राजमिस्त्री और पेंटर का काम छोड़ अपने गांव में डिमांड रखने वाली बाइकों की चोरी का काम करते थे. पुलिस की गिरफ्त में आये गिरोह के दो आरोपियों से एक दर्जन बाइकें भी बरामद की गई हैं. जिनकी कीमत लाखों में आंकी गई है. गिरोह के दोनों ही सदस्य मुजम्मिल शकील और अमजद थाना मंगलौर (हरिद्वार) के रहने वाले हैं. बरामद की गई 5 स्प्लेंडर बाइक देहरादून से चोरी की गई थी, जबकि 7 बाइकें के हरिद्वार जिले सहित अन्य स्थानों से चुराई गई हैं.
बता दें कि लंबे समय से देहरादून और हरिद्वार जिले में सार्वजनिक स्थानों से बाइक चोरी होने का सिलसिला चला आ रहा था. इसी कड़ी में देहरादून पुलिस ने हरिद्वार जिले के रहने वाले मुजम्मिल और अमजद को गिरफ्तार कर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
गांव में डिमांड वाली बाइकों की करते थे चोरी
पुलिस की गिरफ्त में आने तके बाद बाइक चोरों से पूछताछ में पता चला कि यह लोग सिक्योरिटी में सबसे कमजोर ताले वाली स्प्लेंडर बाइकों पर ही हाथ साफ किया करते थे. इतना ही नहीं दोनों ने बताया कि उनके गांव में सबसे ज्यादा डिमांडेबल गाड़ी भी स्प्लेंडर ही है, जिसके चलते वह देहरादून हरिद्वार से इस मॉडल की बाइकें चुराते थे. जिसके बाद अपने इलाकें में इसे बेचकर पैसा कमाते थे.
ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
अन्य सदस्यों की जानकारी में जुटी पुलिस
उधर, बाइक चोर गिरोह के खुलासे को लेकर देहरादून एसएसपी योगेंद्र रावत ने बताया कि राज मिस्त्री और पेंटर का काम छोड़कर ये दोनों चोर बने है. दोनों ही लंबे समय से देहरादून और हरिद्वार जिले में विशेष तौर पर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं. शातिर अभियुक्तों के पास ऐसी मास्टर चाभी मिली है जिससे हर एक स्प्लेंडर आसानी से खुल जाती है.
ये भी पढे़ं : मजदूरों का 100 करोड़ दबाए बैठा वित्त विभाग, कैमरे के सामने छलका श्रम मंत्री का दर्द
एसएसपी के मुताबिक, अभी गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही ये कहां-कहां और किन-किन लोगों को चोरी की बाइक बेचते थे इस बारे में भी जांच पड़ताल चल रही है.