ETV Bharat / state

Fake iPhone: कहीं नकली तो नहीं है आपका iPhone? नकली सामान बेचने वाले दुकानों पर पुलिस का छापा

अगर आप भी एप्पल कंपनी के महंगे फोन, केबल, चार्जर, बैटरी, कवर और यूएसबी केबल लेने की सोच रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए. क्योंकि एप्पल कंपनी के नाम पर कुछ लोगों आपको नकली माल बेच सकते हैं. ये चौकाने वाले खुलासा देहरादून पुलिस ने किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 7:22 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 7:30 PM IST

देहरादून: कहीं आप भी तो ब्रांडेड कंपनियों के महंगे नकली मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहे है. ये सवाल हम इसीलिए कर रहे हैं, क्योंकि देहरादून में इस तरह का खेल चल रहा है, जिसका देहरादून पुलिस ने 31 जनवरी को भंडाफोड़ किया है. देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने इस मामले का खुलासा किया है.

दरअसल, देहरादून पुलिस ने चौकाने वाले खुलासा करते हुए बताया है कि शहर में एप्पल कंपनी के महंगे मोबाइल समेत अन्य कई आइटम सस्ते दामों पर बेचे जा रहे थे. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने एप्पल कंपनी की ऑडिट टीम के साथ चकराता रोड पर चार मोबाइल शॉप पर छापा मारा.
पढ़ें- Cyber Crime: 90 साइबर क्रिमिनल्स को पकड़कर लौटाए 4 करोड़, SSP STF की खास अपील सुनिए

पुलिस ने बताया कि छापे के दौरान दुकानों से लाखों रुपए की एप्पल के कई नकली आइटम बरामद हुए हैं, जिसमें मोबाइल तक शामिल थे. इस मामले में महेंद्र सिंह तंवर ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज भी कराई. उन्होंने बताया कि देहरादून में कुछ दुकानदार एप्पल कंपनी के डुप्लीकेट मोबाइल एसेसरीज बेचकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

पुलिस ने जिन दुकानों पर छापे मारे थे उनमें साईं मोबाइल, गढ़वाल मोबाइल, सतगुरु मोबाइल और गुरु कृपा मोबाइल शॉप है. साईं मोबाइल शॉप से टीम को एप्पल कंपनी के 77 नकली मोबाइल कवर मिले हैं. इसके अलावा नकली एप्पल मोबाइल यूएसबी केबल 9 और दो नकली एप्पल मोबाइल चार्जर बरामद हुआ है.

टीम ने एक मोबाइल कवर को जांच के लिए भेज दिया और बाकी के सामान को मौके पर ही सील कर दिया. इसके बाद टीम को गढ़वाल मोबाइल शॉप से एप्पल कम्पनी के कुल नकली 170 नकली कवर बरामद हुए हैं. वहीं, सतगुरु मोबाइल की दुकान से नकली एप्पल मोबाइल कवर 190, नकली एप्पल मोबाइल बैटरी 08, जिसमे से एक मोबाइल कवर और एक मोबाइल की बैटरी बतौर परीक्षण के लिए निकालकर शेष को सील किया.
पढ़ें- Uttarakhand Cyber Crime: साइबर ठगों ने दो लोगों को लगाया 5 लाख का चूना

वहीं, गुरु कृपा मोबाइल की दुकान से नकली एप्पल मोबाइल कवर 127, नकली एप्पल यूएसवी केबल 13 एवं 7 नकली चार्जर मिले हैं. जिसमें से एक नकली मोबाइल कवर एप्पल, एक नकली यूएसवी केबल, एक नकली एप्पल मोबाइल चार्जर बतौर परीक्षण के लिए निकाल कर शेष को मौके पर सील किया गया. फरार आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.

जानकारी देते हुए एसएसपी एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बीते दिनों एप्पल कंपनी के प्रतिनिधि उनसे मिलने आए थे और उन्होंने शिकायत में बताया कि देहरादून में एप्पल के नाम पर फर्जी सामान बेचा जा रहा है, जिसके बाद डीआईजी एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने शहर कोतवाली के कोतवाल को दुकानदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

देहरादून: कहीं आप भी तो ब्रांडेड कंपनियों के महंगे नकली मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहे है. ये सवाल हम इसीलिए कर रहे हैं, क्योंकि देहरादून में इस तरह का खेल चल रहा है, जिसका देहरादून पुलिस ने 31 जनवरी को भंडाफोड़ किया है. देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने इस मामले का खुलासा किया है.

दरअसल, देहरादून पुलिस ने चौकाने वाले खुलासा करते हुए बताया है कि शहर में एप्पल कंपनी के महंगे मोबाइल समेत अन्य कई आइटम सस्ते दामों पर बेचे जा रहे थे. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने एप्पल कंपनी की ऑडिट टीम के साथ चकराता रोड पर चार मोबाइल शॉप पर छापा मारा.
पढ़ें- Cyber Crime: 90 साइबर क्रिमिनल्स को पकड़कर लौटाए 4 करोड़, SSP STF की खास अपील सुनिए

पुलिस ने बताया कि छापे के दौरान दुकानों से लाखों रुपए की एप्पल के कई नकली आइटम बरामद हुए हैं, जिसमें मोबाइल तक शामिल थे. इस मामले में महेंद्र सिंह तंवर ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज भी कराई. उन्होंने बताया कि देहरादून में कुछ दुकानदार एप्पल कंपनी के डुप्लीकेट मोबाइल एसेसरीज बेचकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

पुलिस ने जिन दुकानों पर छापे मारे थे उनमें साईं मोबाइल, गढ़वाल मोबाइल, सतगुरु मोबाइल और गुरु कृपा मोबाइल शॉप है. साईं मोबाइल शॉप से टीम को एप्पल कंपनी के 77 नकली मोबाइल कवर मिले हैं. इसके अलावा नकली एप्पल मोबाइल यूएसबी केबल 9 और दो नकली एप्पल मोबाइल चार्जर बरामद हुआ है.

टीम ने एक मोबाइल कवर को जांच के लिए भेज दिया और बाकी के सामान को मौके पर ही सील कर दिया. इसके बाद टीम को गढ़वाल मोबाइल शॉप से एप्पल कम्पनी के कुल नकली 170 नकली कवर बरामद हुए हैं. वहीं, सतगुरु मोबाइल की दुकान से नकली एप्पल मोबाइल कवर 190, नकली एप्पल मोबाइल बैटरी 08, जिसमे से एक मोबाइल कवर और एक मोबाइल की बैटरी बतौर परीक्षण के लिए निकालकर शेष को सील किया.
पढ़ें- Uttarakhand Cyber Crime: साइबर ठगों ने दो लोगों को लगाया 5 लाख का चूना

वहीं, गुरु कृपा मोबाइल की दुकान से नकली एप्पल मोबाइल कवर 127, नकली एप्पल यूएसवी केबल 13 एवं 7 नकली चार्जर मिले हैं. जिसमें से एक नकली मोबाइल कवर एप्पल, एक नकली यूएसवी केबल, एक नकली एप्पल मोबाइल चार्जर बतौर परीक्षण के लिए निकाल कर शेष को मौके पर सील किया गया. फरार आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.

जानकारी देते हुए एसएसपी एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बीते दिनों एप्पल कंपनी के प्रतिनिधि उनसे मिलने आए थे और उन्होंने शिकायत में बताया कि देहरादून में एप्पल के नाम पर फर्जी सामान बेचा जा रहा है, जिसके बाद डीआईजी एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने शहर कोतवाली के कोतवाल को दुकानदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

Last Updated : Jan 31, 2023, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.