देहरादून: पटेल नगर पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए लाखों रुपए के चोरी के माल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे से तीनों चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है.
पढ़ें- काशीपुर में चोरी की 14 बाइक के साथ छह आरोपी गिरफ्तार
20 फरवरी को शिवांग गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके ऊर्जा पार्क देहरखास में स्थित गोदाम से अज्ञात चोरों ने चार लाख कीमत के वॉल्ब और 150 दर्जन नोजल चोरी कर लिए थे. पुलिस द्वारा पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर तलाश शुरू कर दी थी.
सीओ सदर अनुज कुमार ने बताया कि चोरों की गिरफ्तारी के लिए पटेलनगर पुलिस द्वारा एक टीम का गठन किया गया था. जो घटनास्थल से अंतिम पड़ाव तक कुल 28 सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए आईएसबीटी फ्लाइओवर के नीचे से तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अजय साहनी, काली साहनी और मोहन साहनी के पास से चोरी के सामान भी बरामद हुए हैं.