ETV Bharat / state

23 साल से फरार बदमाश चढ़ा हत्थे, ठिकाने बदलकर झोंकता था आंखों में धूल - लगातार बदल रहा था ठिकाना

देहरादून पुलिस ने 23 साल से फरार बदमाश को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है. ये बदमाश इतना शातिर था कि ठिकाने बदलकर पुलिस को झांसा देता रहता था.

23 साल से फरार बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
23 साल से फरार बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 5:57 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 6:08 PM IST

देहरादून: कोतवाली नगर पुलिस ने 23 साल से फरार चल रहे 2500 रुपए के इनामी बदमाश को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है. बदमाश अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहता था. देहरादून एसएसपी के निर्देश पर फरार, इनामी, गैर जमानती वारंट की तामील के साथ ही कुर्की वारंट की तामील, हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया जा रहा है.

अभियान के तहत गठित टीम द्वारा 23 सालों से फरार चल रहा आरोपी राजकुमार निवासी बंजारावाला को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है. आरोपी साल 1994 में टेलीफोन की केबल डालने वाले ठेकेदार से 20 हजार रुपए की चोरी के आरोप में जेल गया था और जमानत पर बाहर आने के बाद फरार चल रहा था.

पढ़ें: ...यहां जान जोखिम में डाल बच्चे उफनती गंगा में खोज रहे लकड़ियां

जमानत मिलने के बाद से आरोपी लगातार गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था. इस कारण आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर था. कोतवाली नगर प्रभारी रितेश शाह ने बताया की आरोपी के रिश्तेदारों से जानकारी मिली कि राजकुमार गिरफ्तारी से बचने के लिए हरिद्वार में रह रहा है. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी राजकुमार को राजा बिस्कुट चौक हेतमपुर, हरिद्वार से गिरफ्तार किया है.

लक्सर में भी पकड़ा गया चोर

वहीं, लक्सर में 16 जून को कलिंग उत्कल एक्सप्रेस में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. 16 जून को ऋषिकेश की सोनाली ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि कलिंग उत्कल एक्सप्रेस में चलती ट्रेन से उसके बैग चोरी हो गया था. जिसमें लैपटॉप, 10 हजार रुपए नगद सहित जरूरी दस्तावेज थे.

dehradun-police
कलिंग उत्कल एक्सप्रेस में चोरी का खुलासा.

जीआरपी थाना प्रभारी लक्सर सुभाष चंद्र ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर त्वरित कार्य करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को चोरी हुए माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है.

देहरादून: कोतवाली नगर पुलिस ने 23 साल से फरार चल रहे 2500 रुपए के इनामी बदमाश को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है. बदमाश अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहता था. देहरादून एसएसपी के निर्देश पर फरार, इनामी, गैर जमानती वारंट की तामील के साथ ही कुर्की वारंट की तामील, हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया जा रहा है.

अभियान के तहत गठित टीम द्वारा 23 सालों से फरार चल रहा आरोपी राजकुमार निवासी बंजारावाला को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है. आरोपी साल 1994 में टेलीफोन की केबल डालने वाले ठेकेदार से 20 हजार रुपए की चोरी के आरोप में जेल गया था और जमानत पर बाहर आने के बाद फरार चल रहा था.

पढ़ें: ...यहां जान जोखिम में डाल बच्चे उफनती गंगा में खोज रहे लकड़ियां

जमानत मिलने के बाद से आरोपी लगातार गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था. इस कारण आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर था. कोतवाली नगर प्रभारी रितेश शाह ने बताया की आरोपी के रिश्तेदारों से जानकारी मिली कि राजकुमार गिरफ्तारी से बचने के लिए हरिद्वार में रह रहा है. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी राजकुमार को राजा बिस्कुट चौक हेतमपुर, हरिद्वार से गिरफ्तार किया है.

लक्सर में भी पकड़ा गया चोर

वहीं, लक्सर में 16 जून को कलिंग उत्कल एक्सप्रेस में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. 16 जून को ऋषिकेश की सोनाली ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि कलिंग उत्कल एक्सप्रेस में चलती ट्रेन से उसके बैग चोरी हो गया था. जिसमें लैपटॉप, 10 हजार रुपए नगद सहित जरूरी दस्तावेज थे.

dehradun-police
कलिंग उत्कल एक्सप्रेस में चोरी का खुलासा.

जीआरपी थाना प्रभारी लक्सर सुभाष चंद्र ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर त्वरित कार्य करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को चोरी हुए माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है.

Last Updated : Jun 19, 2021, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.