देहरादून: राजधानी देहरादून के क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र में पुलिस ने छात्र को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास करीब 304 ग्राम चरस बरामद हुई है. आरोपी को पुलिस ने पिपलेश्वर मंदिर से पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि ये चरस उसे अपने दोस्तों और विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों को सप्लाई करनी थी. पुलिस ने बताया कि क्लेमनटाउन थाना क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी, तभी पिपलेश्वर मंदिर से नई बस्ती की तरफ जाने वाली सड़क पर जंगल किनारे पुलिस ने चेकिंग के लिए बाइक सवार युवक को रोका के प्रयास किया, लेकिन युवक को देखकर घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा. हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे वहीं पर दबोच लिया.
पढ़ें- करोड़ों का चूना लगाने वाला दिल्ली पुलिस का बर्खास्त सिपाही अरेस्ट, गर्लफ्रेंड के साथ बॉर्डर को बनाया था ठिकाना
इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से करीब 304 ग्राम ग्राम चरस बरामद हुई. पूछताछ में पुलिस ने अपना नाम पारस बताया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. थाना क्लेमनटाउन प्रभारी शिशुपाल राणा ने बताया कि आरोप ये चरस बागेश्वर से लेकर आया था, जिसे वो दोस्तों और कॉलेज के अन्य छात्रों को सप्लाई करने वाला था. पुलिस अभी आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
पढ़ें- फर्जी दस्तावेजों से दूसरे के नाम पर लोन लेने वाला निहाल सुमन गिरफ्तार, 25 हजार का इनाम था घोषित