ETV Bharat / state

मामी के साथ बलात्कार करने वाला भांजा गिरफ्तार, पहुंचा जेल - dehradun police action in rape case

देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में मामी से बलात्कार करने वाले आरोपी भांजे को पुलिस ने मसूरी रोड स्थित बिजली कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.

dehradun police arrested nephew for raping
बलात्कार करने वाला भांजा गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 3:01 PM IST

देहरादून: मामी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी भांजे को थाना राजपुर पुलिस ने मसूरी रोड स्थित बिजली कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.

बता दें कि 7 अक्टूबर को राजपुर क्षेत्र निवासी पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता ने बताया कि वह बच्चों और पति के साथ राजपुर में रहती है. वहीं, महिला के पति का भांजा भी उन लोगों के साथ ही रहता था. महिला का पति गार्ड की नौकरी करता है, जिसकी ड्यूटी रात में होती है.

मामा के घर पर नहीं होने का फायदा उठाते हुए भांजा एक महीने तक मामी से बलात्कार करता रहा. जब पीड़िता ने अपनी आपबीती पति को बतायी तो वह उसका साथ न देकर उल्टा अपनी पत्नी पर ही झूठे व मनगढ़ंत आरोप लगाने लगा.

ये भी पढ़ें: भांजे ने मामी के साथ किया बलात्कार, पति ने भी नहीं दिया पीड़िता का साथ

जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी भांजे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. जिसके आधार पर आरोपी भांजे के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. थाना राजपुर प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी गयी. आज मुखबिर की सूचना पर आरोपी मनोज (30 वर्षीय) निवासी जिला पौड़ी गढ़वाल को मसूरी रोड स्थित बिजली कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया.

आरोपी मनोज ने पूछताछ में बताया कि राजपुर रोड में कॉम्प्लेक्स में वह सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. उसकी ड्यूटी दिन में रहती है. वह अपने मामा के घर पर ही रहता है. उसके मामा सिक्योरिटी गार्ड में रात की ड्यूटी करते हैं. रात को घर पर केवल मामी और बच्चे होते हैं, जिस कारण उसने अपनी मामी के साथ गलत कार्य को अंजाम दिया. आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.

देहरादून: मामी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी भांजे को थाना राजपुर पुलिस ने मसूरी रोड स्थित बिजली कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.

बता दें कि 7 अक्टूबर को राजपुर क्षेत्र निवासी पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता ने बताया कि वह बच्चों और पति के साथ राजपुर में रहती है. वहीं, महिला के पति का भांजा भी उन लोगों के साथ ही रहता था. महिला का पति गार्ड की नौकरी करता है, जिसकी ड्यूटी रात में होती है.

मामा के घर पर नहीं होने का फायदा उठाते हुए भांजा एक महीने तक मामी से बलात्कार करता रहा. जब पीड़िता ने अपनी आपबीती पति को बतायी तो वह उसका साथ न देकर उल्टा अपनी पत्नी पर ही झूठे व मनगढ़ंत आरोप लगाने लगा.

ये भी पढ़ें: भांजे ने मामी के साथ किया बलात्कार, पति ने भी नहीं दिया पीड़िता का साथ

जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी भांजे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. जिसके आधार पर आरोपी भांजे के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. थाना राजपुर प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी गयी. आज मुखबिर की सूचना पर आरोपी मनोज (30 वर्षीय) निवासी जिला पौड़ी गढ़वाल को मसूरी रोड स्थित बिजली कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया.

आरोपी मनोज ने पूछताछ में बताया कि राजपुर रोड में कॉम्प्लेक्स में वह सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. उसकी ड्यूटी दिन में रहती है. वह अपने मामा के घर पर ही रहता है. उसके मामा सिक्योरिटी गार्ड में रात की ड्यूटी करते हैं. रात को घर पर केवल मामी और बच्चे होते हैं, जिस कारण उसने अपनी मामी के साथ गलत कार्य को अंजाम दिया. आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.