देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से एक शिक्षक के घर चोरी का मामला सामने आया है. चौंकाने वाली बात यह है कि यह चोरी उनके घर ट्यूशन पढ़ने वाली छात्रा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी. मामले में पुलिस ने चोरी को अंजाम देने वाली छात्रा और उसके दोस्त को चकशाह नगर ग्राउंड से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों के कब्जे से चोरी की ज्वेलरी भी बरामद की है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
मामले के अनुसार 26 अप्रैल को विरेंद्र कुमार निवासी चकशाह नगर ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को वह अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह शामिल होने के लिए रुड़की गए थे. जहां से 5 दिन बाद जब वह अपने घर लौटे तो, उन्होने देखा घर का ताला टूटा हुआ था और अज्ञात चोर ने उनके घर की अलमारी में रखी ज्वेलरी और अन्य सामान चोरी कर लिया था.
पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेजों को चेक किया गया और मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 2 अभियुक्त छात्रा और उसके साथी को चकशाह नगर ग्राउंड से गिरफ्तार किया. जिनकी निशानदेही पर चकशाह नगर ग्राउंड के पास झाड़ियों के नीचे से चोरी की गयी ज्वेलरी और अन्य सामान बरामद किया.
ये भी पढ़ें: महिला को भेजे अश्लील वीडियो और फोटो, पिथौरागढ़ पुलिस ने खटीमा से आरोपी को दबोचा
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपी छात्रा ने पूछताछ में कहा वह 12वीं की छात्रा है. वह विरेंद्र कुमार के घर ट्यूशन पढ़ने जाती है. जहां विरेंद्र की पत्नी उसे ट्यूशन पढ़ाती है. कुछ दिन पहले उनकी पत्नी ने बताया कि उनकी रिश्तेदारी में शादी है. वह 4 से 5 दिनों के लिए रुड़की जा रही है. छात्रा को पता था कि इस दौरान घर पर कोई नहीं रहेगा. उसने इसकी जानकारी अपने मित्र को दी और अपनी ट्यूशन टीचर के घर में चोरी की योजना बनाई.
योजना के मुताबिक 21 अप्रैल की रात को उनके द्वारा ट्यूशन टीचर के घर का दरवाजा तोड़कर अलमारी में रखे सारे जेवर और नकद चोरी कर ली. चोरी को अंजाम देने के बाद दोनों अभियुक्तों ने ज्वेलरी को चकशाह नगर ग्राउंड के पास झाडियों में छिपा दिया और कैश को लेकर दोनों रात में हरिद्वार चले गए. रात में हरिद्वार में रुकने के बाद अगली सुबह अपने घर वापस आ गए. चोरी की गयी कैश में से 10 हजार रुपए छात्रा ने अपने खाते में जमा कर दिए थे.