ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस ने इनामी बदमाश को सहारनपुर से दबोचा, गैंगस्टर एक्ट में चल रहा था फरार - वाहन चोरियों के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

वाहन चोरियों के मामले में फरार चल रहा गैंगस्टर एक्ट का आरोपी सोनू आखिरकार देहरादून पुलिस के हाथ आ ही गया. दून पुलिस ने आरोपी सोनू को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के दो साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. सोनू पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.

Dehradun police arrested absconding crook
इनामी बदमाश सोनू गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 6:59 PM IST

देहरादूनः गैंगस्टर एक्ट में लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी शातिर बदमाश सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. देहरादून की पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सोनू को यूपी के सहारनपुर जिले से दबोचा (Dehradun police arrested absconding crook) है. सोनू के दो साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन सोनू पुलिस के कब्जे में नहीं आ रहा था.

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (Dehradun SSP Dalip Singh) ने बताया कि 20 साल का सोनू यूपी के सहारनपुर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गन्देवडा का रहने वाला है. जिस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. सोनू लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

एसएसपी कुंवर ने बताया कि गैंग का लीडर अनवर उर्फ समीर है. जिसे पुलिस ने 25 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा एक अन्य साथी इस्तकार उर्फ तारा को 14 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन सोनू पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था. जिसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी. पुलिस सोनू की तलाश में सहारनपुर गई थी. जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोनू को उसके पैतृक गांव शेखपुरा कदीम की रेती चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंः रिश्ते शर्मसार! बाप ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, मां की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सोनू उर्फ फरमान अपने ही गांव के साथी अनवर उर्फ समीर और इस्तकार उर्फ तारा के साथ गैंग बनाकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते था. गैग का लीडर अनवर उर्फ समीर है. जिसे पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक, वांछित और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के तहत चलाए जा रहे अभियान में अभी तक 11 इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. जिनमें ज्यादातर 25 हजार के इनामी आरोपी शामिल हैं. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

देहरादूनः गैंगस्टर एक्ट में लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी शातिर बदमाश सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. देहरादून की पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सोनू को यूपी के सहारनपुर जिले से दबोचा (Dehradun police arrested absconding crook) है. सोनू के दो साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन सोनू पुलिस के कब्जे में नहीं आ रहा था.

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (Dehradun SSP Dalip Singh) ने बताया कि 20 साल का सोनू यूपी के सहारनपुर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गन्देवडा का रहने वाला है. जिस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. सोनू लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

एसएसपी कुंवर ने बताया कि गैंग का लीडर अनवर उर्फ समीर है. जिसे पुलिस ने 25 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा एक अन्य साथी इस्तकार उर्फ तारा को 14 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन सोनू पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था. जिसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी. पुलिस सोनू की तलाश में सहारनपुर गई थी. जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोनू को उसके पैतृक गांव शेखपुरा कदीम की रेती चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंः रिश्ते शर्मसार! बाप ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, मां की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सोनू उर्फ फरमान अपने ही गांव के साथी अनवर उर्फ समीर और इस्तकार उर्फ तारा के साथ गैंग बनाकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते था. गैग का लीडर अनवर उर्फ समीर है. जिसे पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक, वांछित और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के तहत चलाए जा रहे अभियान में अभी तक 11 इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. जिनमें ज्यादातर 25 हजार के इनामी आरोपी शामिल हैं. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.