ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

04 अगस्त को पवन शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मुलाकात फेसबुक के माध्यम से एक व्यक्ति आदित्य दीक्षित से हुई, जो स्वयं को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताता था और जिसके बाद आईफोन 12 खरीद के नाम पर उसने ठगी को अंजाम दिया.

dehradun police arrested a thug
पुलिसकर्मी से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 6:20 PM IST

देहरादून: पुलिस कर्मचारी को सस्ते दाम पर आई फोन दिलाने का झांसा देकर पैसा हड़पने वाला शातिर आरोपी को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने हाथरस उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ थाना सिकंदरा राव जनपद हाथरस में ठगी, डकैती व फिरौती के दो मुकदम दर्ज हैं. जिसके बाद आरोपी का अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी भी खंगाली जा रही है.

बता दें कि पवन शर्मा जो कि उत्तराखंड पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर नियुक्त है. 04 अगस्त को पवन शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मुलाकात फेसबुक के माध्यम से एक व्यक्ति आदित्य दीक्षित से हुई, जो स्वयं को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताता था और उसके द्वारा पवन को बताया गया कि उसे अमेजन कंपनी 80 प्रतिशत सस्ते दामों पर कोई भी सामान उपलब्ध जाता है. जिस पर पवन शर्मा ने स्वयं के लिए एक आईफोन 12 खरीदने की इच्छा जताई.

जिसके बाद आरोपी आदित्य दीक्षित के कहने पर पवन ने उसके खाते में 12,800 रुपए और 5000 रुपए जमा करवा दिए. वहीं इसके बाद से आरोपी आदित्य दीक्षित ने अपना फोन बंद कर दिया और फरार हो गया. वहीं, शिकायत के बाद आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से आरोपी आदित्य दीक्षित को जनपद हाथरस उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- कांग्रेस के किसान विजय समारोह में उमड़ा जनसैलाब, एक मंच पर नजर आए दिग्गज

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी सतेंद्र बिष्ट ने बताया कि आरोपी काफी शातिर किस्म का है. वह स्वयं को भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय प्रशासनिक सेवा, राज्य प्रशासनिक सेवा का अधिकारी बताकर लोगों से पैसे ठगता आया है और झांसा देकर कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है.

देहरादून: पुलिस कर्मचारी को सस्ते दाम पर आई फोन दिलाने का झांसा देकर पैसा हड़पने वाला शातिर आरोपी को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने हाथरस उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ थाना सिकंदरा राव जनपद हाथरस में ठगी, डकैती व फिरौती के दो मुकदम दर्ज हैं. जिसके बाद आरोपी का अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी भी खंगाली जा रही है.

बता दें कि पवन शर्मा जो कि उत्तराखंड पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर नियुक्त है. 04 अगस्त को पवन शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मुलाकात फेसबुक के माध्यम से एक व्यक्ति आदित्य दीक्षित से हुई, जो स्वयं को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताता था और उसके द्वारा पवन को बताया गया कि उसे अमेजन कंपनी 80 प्रतिशत सस्ते दामों पर कोई भी सामान उपलब्ध जाता है. जिस पर पवन शर्मा ने स्वयं के लिए एक आईफोन 12 खरीदने की इच्छा जताई.

जिसके बाद आरोपी आदित्य दीक्षित के कहने पर पवन ने उसके खाते में 12,800 रुपए और 5000 रुपए जमा करवा दिए. वहीं इसके बाद से आरोपी आदित्य दीक्षित ने अपना फोन बंद कर दिया और फरार हो गया. वहीं, शिकायत के बाद आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से आरोपी आदित्य दीक्षित को जनपद हाथरस उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- कांग्रेस के किसान विजय समारोह में उमड़ा जनसैलाब, एक मंच पर नजर आए दिग्गज

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी सतेंद्र बिष्ट ने बताया कि आरोपी काफी शातिर किस्म का है. वह स्वयं को भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय प्रशासनिक सेवा, राज्य प्रशासनिक सेवा का अधिकारी बताकर लोगों से पैसे ठगता आया है और झांसा देकर कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.