देहरादून: आज सुबह पुलिस ने एक लाख से अधिक कीमत की 10.78 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को शिमला बाईपास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया. वहीं, पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने में जुटी है. साथ ही आरोपी द्वारा स्मैक लाने का स्रोत का पता लगाया जा रहा है.
नयागांव चौकी प्रभारी ने आज सुबह चेकिंग के दौरान शिमला बाईपास के रोड बडोवाला पुल साईलोक कारबारी जंगल से आरोपी श्यामपाल सिंह को एक लाख 10 हजार कीमत की 10.78 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. थाना पटेलनगर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि आरोपी स्मैक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों से लाया करता था और देहरादून में अलग-अलग स्थानों में बेचता था.
ये भी पढ़ें: पड़ोसी की छेड़छाड़ से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
प्रदीप राणा ने कहा कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. साथ ही आरोपी द्वारा स्मैक लाने का स्रोत का पता लगाया जा रहा है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, आरोपी ने बताया कि लॉकडाउन में काम न मिलने के कारण वह नशा तस्करी के धंधे में पड़ गया.