देहरादून: बकरीद की शॉपिंग के लिए नशा तस्करी करना युवक को पड़ा भारी पर पड़ गया. हरिद्वार से देहरादून स्मैक बेचने आए युवक को रायपुर पुलिस ने तपोवन रोड से गिरफ्तार किया. पुलिस ने युवक के कब्जे से डेढ़ लाख कीमत की 15 ग्राम स्मैक बरामद की. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज भेज दिया गया.
एसएसपी के निर्देशन पर वर्तमान में जनपद में नशा तस्करी और नशे पर रोकथाम के लिए जनपद में लगातार अभियान जारी है. जिसके तहत रायपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. रायपुर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत पुलिस टीम ने तपोवन रोड से आरोपी मेहरबान निवासी अलावलपुर पोस्ट सुभाष गढ़ थाना पथरी जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- स्टिंग प्रकरण मामले में नोटिस देने हरीश रावत के घर पहुंची CBI, हरदा ने दी ये प्रतिक्रिया
आरोपी की तलाशी लेने पर डेढ़ लाख कीमत की 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई. साथ ही आरोपी द्वारा परिवहन में प्रयोग मोटरसाइकिल को भी सीज किया गया. आरोपी के खिलाफ थाना रायपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया. साथ ही आरोपी को न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया. थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया आरोपी हरिद्वार में मजदूरी और शटरिंग का काम करता है. उसके पास बकरीद में कपड़े और सामान खरीदने के लिये रुपयों की कमी पड़ रही थी. जिसके लिए उसने हरिद्वार से एक व्यक्ति से 15 ग्राम स्मैक कम दामों में खरीदी. उसे अच्छे दामों में बेचने के लिए देहरादून आया था. उसको स्मैक एक व्यक्ति को देनी थी. जिससे उसे अच्छे रुपये मिलने वाले थे.