देहरादून: तेजी से स्कूटी चलाकर चेन स्नेचिंग करने वाला फरार शातिर को साउथ ईस्ट दिल्ली थाना बसन्त विहार पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, आरोपी के खिलाफ जनपद के थानों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और आरोपी पर ढाई हजार रुपये का ईनाम भी रखा गया था.
22 अगस्त को आरकेडिया ग्रांट निवासी सीमा अपने ऑफिस के लिए सुबह घर से निकली थी. थोड़ी दूर पहुंचते ही 2 अज्ञात स्कूटी सवार युवकों ने महिला की सोने की चेन लूटकर फरार हो गये थे. जिसमें से एक आरोपी को मौके पर ही पब्लिक की मदद से पकड़ लिया गया था. जबकि, इसका दूसरा साथी सिकन्दर टी-स्टेट जंगल के रास्ते फरार हो गया था.
पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना बंसत विहार में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी रवि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. वहीं, महिला से दिन दहाड़े हुई चेन लूट की घटना को देखते हुए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर ढाई हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था.
ये भी पढ़े: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश पर होटल सील, एसटीपी प्लांट से दुर्गंध उठने की मिली थी शिकायत
थाना बंसत विहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि पुलिस टीम को जानकारी हुई कि आरोपी सिकन्दर के दिल्ली में छिपा हुआ है. जिसके चलते एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया. पुलिस टीम द्वारा आरोपी सिकन्दर को कल रात अपोलो अस्पताल के पास फ्लाई ओवर के नीचे थाना सरिता विहार, साउथ ईस्ट दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, आरोपी के पास से पीड़िता से लूटी गई चेन भी बरामद की गई है.