देहरादून: देहरादून की एनडीपीएस कोर्ट ने स्मैक तस्कर को 6 माह के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 2 हजार का अर्थदंड भी लगाया है. जुर्माना न अदा करने पर अभियुक्त को 15 दिन की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.
बता दें, एनडीपीएस कोर्ट के शासकीय अधिवक्ता मनोज शर्मा के मुताबिक मामला 23 अक्टूबर 2013 ऋषिकेश क्षेत्र का है. जहां मुखबिर की सूचना के आधार पर स्मैक तस्कर सुनील वर्मा को ऋषिकेश के वीरभद्र मार्ग से 19 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था. तस्कर की गिरफ्तारी के बाद सदस्य संदीप कुमार द्वारा मुकदमा दर्ज कर सबूतों के आधार पर चार्जशीट NDPS कोर्ट में दाखिल कराई गई थी.
एनडीपीएस कोर्ट ने सबूतों के आधार पर अभियुक्त सुनील कुमार को 6 माह के कठोर कारावास सजा सुनाई गई है. कोर्ट के आदेश पर तत्काल ही अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.