मसूरी: देहरादून-मसूरी मार्ग आज 22 सितंबर को करीब घंटे तक बंद रहा. बताया जा रहा है कि मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास रोड पर पुश्ता गिर गया था, जिससे मार्ग पर काफी मलबा आ गया था. इस कारण करीब एक घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा. संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से मलबे को साफ किया, तब कहीं जाकर मार्ग खुला.
जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार सुबह की है. अचानक मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास देहरादून-मसूरी मार्ग पर पुश्ता गिर गया. इस कारण रोड पूरी तरह के ब्लॉक हो गयी थी. इस दौरान दोनों तरफ से आने वाले वाहनों की सड़क पर लंबी कतार लग गई थी. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.
पढ़ें- उत्तराखंड के इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी, रहिए सतर्क
प्रशासन ने संबंधित विभाग की टीम को सूचना को देकर जेसीबी को बुलाया. इसके बाद जेसीबी की मदद से देहरादून-मसूरी मार्ग पर गिरे मलबे को साफ किया गया. मलबे को हटाने में करीब एक घंटे का वक्त लगा, जिसके बाद ही यातायात सुचारू हो पाया.
पढ़ें- उत्तराखंड में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना पर बोले सीएम धामी, शोधकर्ताओं को मिलेंगे इतने लाख रुपए
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस वक्त पुश्ता गिरा था, तब वहां से कई लोग गुजर रहे थे, जो बाल-बाल बच गए. गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ. स्थानीय प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग की मदद से जेसीबी के द्वारा सड़क पर आये पत्थर और मलबे को हटाकर मार्ग को सुचारू किया.