मसूरी: देहरादून-मसूरी मार्ग पर बुधवार शाम को गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन हो गया. इसकी वजह से सड़क ब्लॉक हो गई. सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है. लोग बीच रास्ते में ही फंसे हुए हैं. जेसीबी की मदद से रास्ते को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.
गलोगी पावर हाउस के पास देहरादून-मसूरी मार्ग पर मंगलवार से भूस्खलन हो रहा है. मंगलवार को भी भूस्खलन की वजह से देहरादून-मसूरी मार्ग कई घंटे बंद रहा था. वहीं बुधवार शाम को एक बार फिर गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन हो गया.
पढ़ें- उत्तरकाशी में मनेरा बाइपास पर चलती कार के ऊपर गिरा बोल्डर, चालक घायल
मार्ग को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग को दो जेसीबी मशीन लगी हुई है. मलबा ज्यादा होने के कारण मार्ग खोलने में समय लग रहा है. स्थानीय लोगों ने सरकार और लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि गलोगी पावर हाउस के पास जल्द ही पहाड़ी का ट्रीटमेंट किया जाए, क्योंकि यहां लगातार हो रहे भूस्खलन लोगों को काफी परेशानी हो रही है.