देहरादून: आज शाम देहरादून में लगने जा रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार को लेकर देहरादून नगर निगम पूरी तरह से अलर्ट पर है. दरबार में आने वाले लाखों लोगों की व्यवस्था के साथ साथ सफाई, बिजली और अन्य सुविधाओं के लिए व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई हैं.
आज लगेगा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार: देहरादून में आज शाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगने जा रहा है तो वहीं इस दिव्य दरबार में लाखों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार के लिए आखिरी समय में जगह परिवर्तन होना कहीं ना कहीं देहरादून नगर निगम के लिए एक बड़ा टास्क है. लिहाजा देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गम का कहना है कि उनके द्वारा पूरे नगर निगम स्टाफ को अलर्ट पर रखा गया है.
धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार के लिए नगर निगम तैयार: देहरादून परेड ग्राउंड में होने जा रहे उनके कार्यक्रम में जहां पर तकरीबन 40,000 लोगों की क्षमता है, वहां सफाई के साथ-साथ तमाम व्यवस्थाएं नगर निगम के अधीन आती हैं, उन्हें चाकचौबंद किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है कि देहरादून शहर के बीच में होने जा रहा यह कार्यक्रम सफलतम संपन्न हो. साथ ही उन्होंने कहा कि इसको लेकर शासन प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
उत्तराखंड की परेशानी दूर करने की प्रार्थना करेंगे गामा: देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि यह उत्तराखंड और देहरादून का सौभाग्य है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद देहरादून की जनता को मिलने जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूरे उत्तराखंड और देहरादून की जनता के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन और सरकार भी उनका गर्मजोशी से स्वागत करना चाहती है. लिहाजा यहां बेहद सौभाग्य की बात है कि वह देहरादून शहर के बीच में आप कार्यक्रम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसमें भले ही कई चुनौतियां होंगी, लेकिन वह पूरी व्यवस्थाएं रखेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वह बाबा धीरेंद्र शास्त्री से प्रार्थना करेंगे कि उत्तराखंड और देहरादून पर आने वाली सभी परेशानियां दूर हों.
ये भी पढ़ें: देहरादून में आज लगेगा बागेश्वर धाम का दरबार, यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था, रूट रहेंगे डायवर्ट
ये भी पढ़ें: कल देहरादून में सजेगा राम कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, बागेश्वर धाम के नए आयोजन स्थल पर ऐसे करें सीट पक्की