देहरादून: लॉकडाउन के तीसरे चरण में रियायत के साथ सरकार ने जरूरी निर्माण कार्यों को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है. जिसके बाद से देहरादून नगर निगम रुके निर्माण कार्यों को पूरा करने में जुट गया है. नगर निगम प्रशासन ने सभी अधिशासी अभियंता को निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश जारी किए हैं.
लॉकडाउन से पहले नगर निगम देहरादून के सौंदर्यीकरण के लिए कई निर्माण कार्य चला रहा था. घंटाघर के पुर्ननिर्माण का काम, शहर के चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण का काम और गलियों की मरम्मत का काम नगर निगम जोरों से कर रहा था. लेकिन लॉकडाउन के चलते सभी काम अधूरे ही रुक गए थे.
ये भी पढ़ें: ये कश्मीर नहीं मुनस्यारी है...स्वागत को तैयार है उत्तराखंड का पहला ट्यूलिप गार्डन
केंद्र की गाइडलाइन मिलने के बाद नगर निगम प्रशासन ने सभी अधिशासी अभियंता को आदेश जारी कर दिए हैं कि अगर किसी कॉन्ट्रेक्टर के पास लेबर और मैटेरियल है तो वह काम शुरू कर सकता है.
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू करने के लिए अधिशासी अभियंता को सूचित किया गया है कि सभी अपने कॉन्ट्रेक्टर से संपर्क करें. जिनके पास लेबर और मैटेरियल उपलब्ध है, वो अपना काम शुरू कर सकते हैं. साथ ही घंटाघर पर जो निर्माण कार्य चल रहा था उसकी अनुमति प्रदान कर दी गई है.