ETV Bharat / state

राजधानी के गिरासू भवनों को नगर निगम ने जारी किया नोटिस, 15 दिन का अल्टीमेटम - देहरादून के गिरासू भवनों को नोटिस

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि देहरादून में 48 गिरासू भवन चिन्हित हैं. गिरासू भवन के लोगों को 15 दिन का नोटिस भी जारी किया जा रहा है. भवन स्वामियों को 15 दिन का समय दिया जा रहा है.

dehradun-municipal-corporation-issued-notice-to-girsu-buildings
राजधानी के गिरासू भवनों को नगर निगम ने जारी किया नोटिस
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 7:19 PM IST

देहरादून: मंगलवार को चुक्खुवाला में हुये हादसे के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया है. घटना के बाद नगर निगम ने शहर के सभी सभी 48 गिरासू भवनों को नोटिस जारी कर दिया है. इसके अलावा इन भवनों पर बैनर लगाते हुए लोगों को इन्हें तत्काल खाली करने की चेतावनी भी दी जा रही है.

नगर निगम प्रशासन द्वारा मानसून के समय हर साल गिरासू भवनों के ध्वस्तीकरण की योजना बनाई तो जाती है लेकिन ये पूरी नहीं हो पाती. जिसका नतीजा है कि राजधानी देहरादून में अब भी 48 गिरासू भवन मौजूद हैं. इनमें से 32 गिरासू भवन ऐसे है जिनमें किराये को लेकर झगड़ा चल रहा.

राजधानी के गिरासू भवनों को नगर निगम ने जारी किया नोटिस

पढ़ें- विकासनगर: चुक्खूवाला हादसे में मृत युवती के मंगेतर ने की आत्महत्या

वहीं, कुछ ऐसे भी है जिनका मामला कोर्ट में हैं. मगर मंगलवार को हुए हादसे के बाद नगर निगम प्रशासन सक्रिय हो गया है. नगर निगम ने शहर के इन 48 गिरासू भवनों को नोटिस जारी करते हुए इन्हें 15 दिन का समय दिया है.

पढ़ें- 'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि देहरादून में 48 गिरासू भवन चिन्हित हैं. इसमें करीब 32 मामले ऐसे हैं जिसमें मकान मालिक और किरायेदारों का झगड़ो होने के कारण मामला कोर्ट में है. उन्होंने बताया आज सभी 48 गिरासू भवनों पर नगर निगम की तरफ से बैनर लगाए जाएं जा रहे हैं. जिसमें लोगों को चेतावनी दी गई है कि यह भवन रहने योग्य नही हैं. गिरासू भवन के लोगों को 15 दिन का नोटिस भी जारी किया जा रहा है. भवन स्वामियों को 15 दिन का समय दिया जा रहा है. जिसके बाद बाद जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की सयुंक्त टीम के द्वारा इन भवनों का ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया जाएगा.

देहरादून: मंगलवार को चुक्खुवाला में हुये हादसे के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया है. घटना के बाद नगर निगम ने शहर के सभी सभी 48 गिरासू भवनों को नोटिस जारी कर दिया है. इसके अलावा इन भवनों पर बैनर लगाते हुए लोगों को इन्हें तत्काल खाली करने की चेतावनी भी दी जा रही है.

नगर निगम प्रशासन द्वारा मानसून के समय हर साल गिरासू भवनों के ध्वस्तीकरण की योजना बनाई तो जाती है लेकिन ये पूरी नहीं हो पाती. जिसका नतीजा है कि राजधानी देहरादून में अब भी 48 गिरासू भवन मौजूद हैं. इनमें से 32 गिरासू भवन ऐसे है जिनमें किराये को लेकर झगड़ा चल रहा.

राजधानी के गिरासू भवनों को नगर निगम ने जारी किया नोटिस

पढ़ें- विकासनगर: चुक्खूवाला हादसे में मृत युवती के मंगेतर ने की आत्महत्या

वहीं, कुछ ऐसे भी है जिनका मामला कोर्ट में हैं. मगर मंगलवार को हुए हादसे के बाद नगर निगम प्रशासन सक्रिय हो गया है. नगर निगम ने शहर के इन 48 गिरासू भवनों को नोटिस जारी करते हुए इन्हें 15 दिन का समय दिया है.

पढ़ें- 'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि देहरादून में 48 गिरासू भवन चिन्हित हैं. इसमें करीब 32 मामले ऐसे हैं जिसमें मकान मालिक और किरायेदारों का झगड़ो होने के कारण मामला कोर्ट में है. उन्होंने बताया आज सभी 48 गिरासू भवनों पर नगर निगम की तरफ से बैनर लगाए जाएं जा रहे हैं. जिसमें लोगों को चेतावनी दी गई है कि यह भवन रहने योग्य नही हैं. गिरासू भवन के लोगों को 15 दिन का नोटिस भी जारी किया जा रहा है. भवन स्वामियों को 15 दिन का समय दिया जा रहा है. जिसके बाद बाद जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की सयुंक्त टीम के द्वारा इन भवनों का ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.