ETV Bharat / state

उत्तराखंड: देहरादून के वार्डों को किया जा रहा सैनिटाइज, सीएम ने दिया था आदेश

राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर निगम पूरे शहर को सैनिटाइज करने में जुटा हुआ है. ऐसे में नगर निगम द्वारा शहर के वार्डों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

देहरादून में सैंनेटाइजर का छिड़काव
देहरादून में सैंनेटाइजर का छिड़काव
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 5:30 PM IST

देहरादून: राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में पिछले हफ्ते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नगर निगम को पूरे शहर को शनिवार और रविवार को बंद करके सैनिटाइज करने का आदेश दिया था. जिसके बाद देहरादून नगर निगम ने पूरे शहर को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है. इस दौरान शनिवार को शहर के कई हिस्सों को सैनिटाइज किया गया, जो रविवार को भी जारी रहेगा.

देहरादून के वार्डों को किया जा रहा सैनिटाइज.

मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि नगर निगम द्वारा आज देहरादून को सातवें चरण में सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. ऐसे में शहर में जहां भी कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आते है, उस क्षेत्र को सैनिटाइज किया जाता है. उन्होंने कहा कि यह दो दिन चलेगा, जिसमें आज 50 वार्डों को सैनिटाइज किया जा चुका है और कल 50 वार्डों को किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान नगर निगम द्वारा शहर के कुल 100 वार्डों को सैनिटाइज किया जाएगा.

पढ़ें- देश को मिले 333 जांबाज, जानिए उत्तराखंड से कितने बने सैन्य अफसर

नगर निगम कर्मचारियों द्वारा 50 वार्डों को सैनिटाइज किया गया. जिसमें शहर की मुख्य मार्गों और वार्डो में (मालसी, विजयपुर, राजपुर, धोरणखास, दून विहार, जाखन, सालावाला, आर्यनगर, डोभालवाला, विजय कॉलोनी, डीएल रोड़, रिस्पना, करनपुर, बकरालवाला, चुक्खूवाला, इंदिरा कॉलोनी, किशन नगर, घंटाघर कालिका मंदिर, एमकेपी, तिलक रोड़, खुड़बुड़ा, शिवाजी मार्ग, इन्द्रेश नगर, धामावाला, झंडा मोहल्ला, यमुना कॉलोनी, गोविंदगढ़, श्री देव सुमन नगर, रीठा मण्डी, लक्खी बाग, रेसकोर्स उत्तर, डालनवाला उत्तर, डालनवाला पूरब, डालनवाला दक्षिण, चन्द्रर रोड़, बद्रीश कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, वाणी विहार, रैस्टकैम्प, रेसकोर्स दक्षिण, कौलागढ़, बल्लूपुर, विजयपार्क, बसन्त विहार, पंडितवाड़ी, इन्द्रापुरम, पटेल नगर पश्चिम, गांधीग्राम, पटेल नगर (पूरव) शामिल है. वहीं इस दौरान लगभग 3.02 लाख लीटर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.

देहरादून: राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में पिछले हफ्ते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नगर निगम को पूरे शहर को शनिवार और रविवार को बंद करके सैनिटाइज करने का आदेश दिया था. जिसके बाद देहरादून नगर निगम ने पूरे शहर को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है. इस दौरान शनिवार को शहर के कई हिस्सों को सैनिटाइज किया गया, जो रविवार को भी जारी रहेगा.

देहरादून के वार्डों को किया जा रहा सैनिटाइज.

मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि नगर निगम द्वारा आज देहरादून को सातवें चरण में सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. ऐसे में शहर में जहां भी कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आते है, उस क्षेत्र को सैनिटाइज किया जाता है. उन्होंने कहा कि यह दो दिन चलेगा, जिसमें आज 50 वार्डों को सैनिटाइज किया जा चुका है और कल 50 वार्डों को किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान नगर निगम द्वारा शहर के कुल 100 वार्डों को सैनिटाइज किया जाएगा.

पढ़ें- देश को मिले 333 जांबाज, जानिए उत्तराखंड से कितने बने सैन्य अफसर

नगर निगम कर्मचारियों द्वारा 50 वार्डों को सैनिटाइज किया गया. जिसमें शहर की मुख्य मार्गों और वार्डो में (मालसी, विजयपुर, राजपुर, धोरणखास, दून विहार, जाखन, सालावाला, आर्यनगर, डोभालवाला, विजय कॉलोनी, डीएल रोड़, रिस्पना, करनपुर, बकरालवाला, चुक्खूवाला, इंदिरा कॉलोनी, किशन नगर, घंटाघर कालिका मंदिर, एमकेपी, तिलक रोड़, खुड़बुड़ा, शिवाजी मार्ग, इन्द्रेश नगर, धामावाला, झंडा मोहल्ला, यमुना कॉलोनी, गोविंदगढ़, श्री देव सुमन नगर, रीठा मण्डी, लक्खी बाग, रेसकोर्स उत्तर, डालनवाला उत्तर, डालनवाला पूरब, डालनवाला दक्षिण, चन्द्रर रोड़, बद्रीश कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, वाणी विहार, रैस्टकैम्प, रेसकोर्स दक्षिण, कौलागढ़, बल्लूपुर, विजयपार्क, बसन्त विहार, पंडितवाड़ी, इन्द्रापुरम, पटेल नगर पश्चिम, गांधीग्राम, पटेल नगर (पूरव) शामिल है. वहीं इस दौरान लगभग 3.02 लाख लीटर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.