देहरादून: सड़क और कॉलोनी में कई बार खराब स्ट्रीट लाइट दिख जाती है. लेकिन, अब ऐसा नहीं होने वाला. क्योंकि नगर निगम ईईएसएल कंपनी को सख्त हिदायत दे चुका है कि शहर में पांच जोनल ऑफिस हैं और इन सभी में ईईएसएल कंपनी के भी ऑफिस होंगे. नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे का कहना है कि ऑफिस में ईईएसएल कंपनी अपना सारा सामान भी उपलब्ध कराएगी. जिससे कोई शिकायत आने पर निकटवर्ती क्षेत्रों में जाकर शिकायत का निस्तारण हो सके.
कंपनी ने पुराने वार्डों में शहर से उतारी गई सोडियम लाइट लगानी शुरू कर दी थी ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके. इस पर लोगों ने आपत्ति जतानी शुरू कर दी थी. साथ ही खराब हुई लाइट का निस्तारण भी नहीं हो पा रहा था. ईईएसएल कंपनी की नगर निगम को लगातार कई शिकायत मिल रही थी. नगर निगम ने इन समस्याओं को संज्ञान लेते हुए कंपनी को सख्त हिदायत दी. नगर निगम प्रशासन ने कंपनी को निर्देश दिए कि कंपनी नगर निगम के जोनल ऑफिस में ही अपना ऑफिस बनाए.
पढ़ेंः उत्तराखंड के लोगों को परंपरागत वनवासी घोषित करने को उठी आवाज, रखी गई ये मांगें
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि गवर्मेन्ट ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के अनुसार फिलिप्स और बजाज की लाइट लगा सकते हैं. साथ ही पिछले दिनों कंपनी के खिलाफ काफी शिकायतें आई थी. जिसके चलते कंपनी को निर्देशित किया गया है कि नगर निगम के पांच जोनल कार्यालय में अपना ऑफिस खोलेंगे. वहां ऑफिस में पर्याप्त स्टॉफ होगा. साथ ही जरूरत का सारा सामान होगा. ऑफिस में एक व्हीकल होगा ताकि शहर में कहीं से भी शिकायत आने पर उसका निस्तारण हो सके.