देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से मुसीबत का कारण बनी हुई है. कई जनपदों में हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. वहीं, कई जगहों पर सड़क मार्ग बाधित होने से सैंकड़ों गांवों का संपर्क देश-दुनिया से कटा हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर हालात असामान्य है. रविवार तक प्रदेश में 64 छोटे-बड़े मोटर मार्ग बाधित होने की खबर है, जिन्हें लगातार विभाग द्वारा खोलने का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा प्रदेश की कई बड़ी-छोटी नदियां का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. प्रदेश की सबसे बड़ी गंगा नदी, जिसका खतरे का स्तर 294 मीटर है. वह तकरीबन 291.60 मीटर पर बह रही है.
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में दो महीने तैनात रहेगा हेलीकॉप्टर, राहत बचाव कार्यों में मिलेगी मदद
लगातार हो रही बारिश से देहरादून में भी कई जगहों पर जलभराव की समस्या देखी जा रही है. राजधानी के नीलकंठ विहार और बद्रीनाथ कॉलोनी में बारिश से क्षतिग्रस्त हुए दीवार और सड़क का जायजा लेने के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने प्रभावितों को सरकार की तरफ से राहत देने का आश्वासन दिया.
वहीं, अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स यानी एसडीआरएफ के 28 टीमों को अलर्ट पर रखा गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पौड़ी, चमोली, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली के साथ तीव्र बौछार पड़ने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.