देहरादूनः उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों के भीतर हुई भारी बारिश के कारण आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. आलम यह है कि इस आफत की बारिश के चलते अभी तक तमाम गांवों के साथ ही सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं. जबकि आपदा के चलते 74 लोगों की मौत, 43 लोग घायल होने के साथ ही अभी भी 19 लोग लापता हैं. जहां एक ओर प्रदेश की स्थिति सामान्य होने का नाम नहीं ले रही है तो वहीं दूसरी ओर 21 अगस्त तक प्रदेश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है, जिससे स्थितियां जस की तस बने रहने की संभावना है.
प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में बने आपदा के हालात राज्य सरकार के लिए चुनौती बन गए हैं. आए दिन राज्य के किसी न किसी क्षेत्र से जान-माल के नुकसान की घटना सामने आ रही है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, 1211 मकान का कुछ हिस्सा, 135 मकान का आधा हिस्सा और 42 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश भर में 323 सड़कें अभी भी बाधित हैं. जिसमें 12 स्टेट हाईवे, 135 विलेज रोड और 160 पीएमजीएसवाई की सड़कें शामिल हैं. हालांकि, इन सड़कों को खोलने के लिए 264 मशीनों को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ेंः मिसाल: गोद में बच्चे और हाथ में गेंती, मदमहेश्वर की महिलाओं ने हेलीपैड बनाकर बचाई 293 पर्यटकों की जान
प्रदेश की स्थितियों के सवाल पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मॉनसून के अति सक्रियता के चलते राज्य में काफी नुकसान हुआ है जिसके तहत घर, जमीन, खेती, जनहानि, पशुओं, सड़कों, पुलों और होटल को नुकसान हुआ है. साथ ही आपदा की स्थिति बनी है. लिहाजा, नुकसान का आकलन किया जा रहा है और राहत बचाव के कार्य किए जा रहे हैं. इसके साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों से कहा गया है कि प्रभावित लोगों के साथ खड़े हों. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन के लोग इस काम में लगे हुए हैं. हालांकि, सरकार का प्रयास है कि जिन क्षेत्रों में आपदा जैसी स्थिति बनी हुई है वो क्षेत्र जल्द से जल्द सामान्य हों.