देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत कर्जन रोड पर द्रोण कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर स्थित जिम में देर रात अचानक आग लग गई. जिम से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना डालनवाला और करणपुर चौकी पुलिस घटना स्थल पहुंची. सूचना पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक जिम की सभी मशीनें जल कर खाक हो चुकी थी.
वहीं, जिम मालिक राजेश नैथानी के अनुसार उसका कर्जन रोड पर द्रोण कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर मसल मेनिया नाम का जिम है. रात 11 बजे के करीब जिम बन्द करके चले गए थे और फिर रात 1 बजे के करीब जिम के अंदर धुआं उठते देख आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई. इस बीच लोगों ने थाना डालनवाला में आग लगने की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कम्युनिटी रेडियो पर जोर, आपात स्थिति में सूचना तंत्र को बनाएगा मजबूत
वहीं, नगर अग्निशमन अधिकारी अर्जुन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है. मशीनें जलने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हो गया. हलांकि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है.