देहरादून: 19वीं उत्तराखंड प्रादेशिक अंतरजनपदीय वाहिनी पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें रविवार को देहरादून और 40वीं वाहिनी पीएससी की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल मुकाबले में देहरादून की टीम ने पीएससी की टीम को पराजित कर चल वैजयंती ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. 2 मई से 5 मई तक चली इस प्रतियोगिता के समापन के मौके पर मुख्य अतिथि महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार उपस्थित रहे.
पढ़ें- आवासीय छात्रावास के लिए छात्रों का चयन, रुद्रपुर में 9 और 10 मई को होगी फाइनल चयन प्रक्रिया
बता दें, इस प्रतियोगिता में 12 जनपद, तीन पीएससी वाहिनियों, 2 आईआरबी और उत्तराखंड एसडीआरएफ सहित कुल 18 टीमों ने हिस्सा लिया. यह प्रतियोगिता नॉक आउट के आधार पर खेली गई थी. मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था ने जनपद देहरादून की टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए फुटबॉल प्रतियोगिता के औपचारिक समापन की घोषणा की.
इस मौके पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं हमारे खिलाड़ियों की फिजिकल फिटनेस और मनोबल बढ़ाने के लिए कराई जाती हैं. फुटबॉल प्रतियोगिता में हमारी टीम का स्टैंडर्ड बहुत ही अच्छा है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आने वाले समय में ऑल इंडिया पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता में हमारी टीम जीत दर्ज करेगी.