देहरादून: प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पर हुए मतदान के बाद 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुटा हुआ है. निर्वाचन आयोग मतगणना के लिए अधिकारियों समेत कर्मचारियों को ट्रेनिंग दे रहा है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने तमाम व्यवस्थाएं की हैं, जिससे शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सके.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर देशभर में 7 चरणों में मतदान किया जा रहे हैं, जिसमें अभी तक 6 चरणों में मतदान किया जा चुका हैं. वहीं, 19 मई को सातवें चरण का मतदान किया जाना है. प्रदेश में इस बार पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 61.50 फीसदी मतदान हुआ है. मतगणना को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने 5 हजार से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि मतगणना को लेकर दो हफ्ते पहले ही प्रदेश के सभी डीएम, डीओ और एआरओ को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मतगणना स्थल के बाहर मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही लोगों का मोबाइल जमा करने या कोई अन्य सामान रखने के लिए जगह की व्यवस्था भी की गई है.
इसके साथ ही मीडिया रूम, आब्जर्वर टीम, ईटीपीबीएस के स्कैनिंग के लिए टेक्निकल टीमों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को ईटीपीबीएस की स्कैनिंग के बाद सामान्य मतगणना के लिए भी ट्रेनिंग दे दी गई है. साथ ही सेंट्रल लेवल पर मॉडल काउंटिंग सेंटर भी बनाया गया है. ईटीपीबीएस के स्कैनिंग के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को डमी पोस्टल बैलेट से ट्रेनिंग दी जा रही है.