ETV Bharat / state

देहरादून डीएम ने गरीबों को बांटे गर्म कपड़े और कंबल, दून अस्पताल का जाना हालचाल

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 10:35 AM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को ठंड में लोगों का ध्यान रखने की हिदायत दी है. सीएम धामी के आदेश का पालन करते हुए देहरादून की डीएम गरीबों और सड़क किनारे रहने वाले लोगों से मिलीं. ऐसे लोगों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े बांटे. इसके साथ ही डीएम ने दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी निरीक्षण किया.

dehradun weather news
देहरादून मौसम समाचार

देहरादून: जिलाधिकारी ने परेड ग्राउंड में रोड किनारे बैठे निर्धन लोगों को कंबल, गर्म कपड़े बांटे. दून अस्पताल में भी लोगों को कंबल वितरित किए. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि कोई भी व्यक्ति रात में बाहर न रहे. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि कोई व्यक्ति सड़क पर है तो उनको रैन बसेरों में ठहराया जाए.

जिलाधिकारी सोनिका की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा निर्धन व्यक्तियों के लिए कपड़े एकत्रित किए जा रहे हैं. जिनके पास अतिरिक्त गर्म कपड़े हैं और उनका उपयोग नहीं कर रहे हैं, वह स्मार्ट सिटी की बस में रखे बॉक्स में कपड़े भेंट कर सकते हैं. यदि कोई टोल फ्री नंबर 18001802525 पर कॉल करता है तो टीम घर पंहुचकर कपड़े एकत्रित करेगी. इसके बाद कलेक्शन सेंटर से जरूरतमंदों को कपड़े वितरित किए जा रहे हैं. इसके अलावा वात्सल्य डे केयर सेंटर, वीरांगना तीलू रौतेली, कामकाजी महिला छात्रावास, सर्वे चौक पर भी कपडे़ भेंट किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड, दिन में जलानी पड़ रही गाड़ियों की हेडलाइट

जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि सीएम के निर्देश पर परेड ग्राउंड में रोड किनारे बैठे निर्धन लोगों को कंबल, गर्म कपड़े और दून अस्पताल में लोगों को कंबल वितरित किए. साथ ही शहर में रैन बसेरों में रजाई और कंबल की व्यवस्था कर रखी है. कोई भी लोग ठंड में रात में बाहर न रहें. साथ ही दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी निरीक्षण किया. अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए तैयारियों की भी जानकारी अस्पताल से ली.

उत्तराखंड में माइनस में है न्यूनतम तापमान: उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों पर नदी और झरने तक जम गए हैं. मैदानी इलाकों में कोहरे का कहर है. आज सुबह 5 बजे का न्यूनतम तापमान -1 और अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस था. पहाड़ी इलाकों में लोग अलाव के सहारे हैं तो मैदानी इलाकों में वाहनों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है.

देहरादून: जिलाधिकारी ने परेड ग्राउंड में रोड किनारे बैठे निर्धन लोगों को कंबल, गर्म कपड़े बांटे. दून अस्पताल में भी लोगों को कंबल वितरित किए. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि कोई भी व्यक्ति रात में बाहर न रहे. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि कोई व्यक्ति सड़क पर है तो उनको रैन बसेरों में ठहराया जाए.

जिलाधिकारी सोनिका की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा निर्धन व्यक्तियों के लिए कपड़े एकत्रित किए जा रहे हैं. जिनके पास अतिरिक्त गर्म कपड़े हैं और उनका उपयोग नहीं कर रहे हैं, वह स्मार्ट सिटी की बस में रखे बॉक्स में कपड़े भेंट कर सकते हैं. यदि कोई टोल फ्री नंबर 18001802525 पर कॉल करता है तो टीम घर पंहुचकर कपड़े एकत्रित करेगी. इसके बाद कलेक्शन सेंटर से जरूरतमंदों को कपड़े वितरित किए जा रहे हैं. इसके अलावा वात्सल्य डे केयर सेंटर, वीरांगना तीलू रौतेली, कामकाजी महिला छात्रावास, सर्वे चौक पर भी कपडे़ भेंट किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड, दिन में जलानी पड़ रही गाड़ियों की हेडलाइट

जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि सीएम के निर्देश पर परेड ग्राउंड में रोड किनारे बैठे निर्धन लोगों को कंबल, गर्म कपड़े और दून अस्पताल में लोगों को कंबल वितरित किए. साथ ही शहर में रैन बसेरों में रजाई और कंबल की व्यवस्था कर रखी है. कोई भी लोग ठंड में रात में बाहर न रहें. साथ ही दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी निरीक्षण किया. अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए तैयारियों की भी जानकारी अस्पताल से ली.

उत्तराखंड में माइनस में है न्यूनतम तापमान: उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों पर नदी और झरने तक जम गए हैं. मैदानी इलाकों में कोहरे का कहर है. आज सुबह 5 बजे का न्यूनतम तापमान -1 और अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस था. पहाड़ी इलाकों में लोग अलाव के सहारे हैं तो मैदानी इलाकों में वाहनों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.