ETV Bharat / state

अब राजधानी होगी पूर्ण साक्षर, 'पढ़ो दून-बढ़ो दून' कार्यक्रम का शुभारंभ - 26 जनवरी तक साक्षर होगा देहरादून

देहरादून जिले को साक्षर बनाने को लेकर आज शिक्षक दिवस के मौके पर डीएम आशीष श्रीवास्तव ने पढ़ो दून, बढ़ो दून कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

देहरादून
पढ़ो दून बढ़ो दून कार्यक्रम लॉन्च
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 8:54 PM IST

देहरादून: शिक्षक दिवस के मौके पर जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने जनपद को साक्षर बनाने के लिए एक कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसका नाम पढ़ो दून, बढ़ो दून रखा है. इस कार्यक्रम के तहत जिले भर में कराए गए सर्वे के आधार पर अभी तक 19 हजार 122 लोगों को चिन्हित किया गया है. साथ ही 26 जनवरी तक पूरे जनपद को साक्षर करने का लक्ष्य भी इस कार्यक्रम के जरिये निर्धारित किया गया है.

पढ़ो दून बढ़ो दून कार्यक्रम लॉन्च

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अधिकतर बिना साक्षर वाले लोग अधिक उम्र के हैं. हमारा प्रयास है कि अगले 26 जनवरी तक इन सभी लोगों को साक्षर बनाया जाए. तभी जनपद पूर्ण रूप से साक्षर हो सकेगा. पोर्टल के जरिये एक व्यक्ति अधिकतम 5 लोगों को साक्षर कर पाएगा. इसमें भारत सरकार की तरफ से तीन महीने का कोर्स होता है. इस प्रयास में हमारे मुख्य विकास अधिकारी और शिक्षा विभाग के कर्मचारी शामिल है. साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने इसका सर्वे किया है.

ये भी पढ़े: बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर बोले वन मंत्री, स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बहुत काम बाकी

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिले भर में कराए गए सर्वे के आधार पर अभी तक 19 हजार 122 लोगों को चिन्हित किया गया है, लेकिन सर्वे अभी भी चल रहा है. यह आंकड़ा अभी ओर बढ़ सकता है. हमारा लक्ष्य इस कार्यक्रम के जरिए जिले को पूर्ण साक्षर बनाना है. जिसके लिए आज एक पोर्टल को लॉन्च किया जाएगा. जिसमें वॉलिंटियर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और अपने आसपास रहने वाले ऐसे लोगों को साक्षर करने में मदद करेंगे. जो भी वॉलिंटियर अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे उनको पहले ट्रेनिंग भी कराई जाएगी. साथ ही 26 जनवरी तक पूरे जनपद को साक्षर करने के इस कार्यक्रम के जरिए निर्धारित किया गया है.

देहरादून: शिक्षक दिवस के मौके पर जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने जनपद को साक्षर बनाने के लिए एक कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसका नाम पढ़ो दून, बढ़ो दून रखा है. इस कार्यक्रम के तहत जिले भर में कराए गए सर्वे के आधार पर अभी तक 19 हजार 122 लोगों को चिन्हित किया गया है. साथ ही 26 जनवरी तक पूरे जनपद को साक्षर करने का लक्ष्य भी इस कार्यक्रम के जरिये निर्धारित किया गया है.

पढ़ो दून बढ़ो दून कार्यक्रम लॉन्च

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अधिकतर बिना साक्षर वाले लोग अधिक उम्र के हैं. हमारा प्रयास है कि अगले 26 जनवरी तक इन सभी लोगों को साक्षर बनाया जाए. तभी जनपद पूर्ण रूप से साक्षर हो सकेगा. पोर्टल के जरिये एक व्यक्ति अधिकतम 5 लोगों को साक्षर कर पाएगा. इसमें भारत सरकार की तरफ से तीन महीने का कोर्स होता है. इस प्रयास में हमारे मुख्य विकास अधिकारी और शिक्षा विभाग के कर्मचारी शामिल है. साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने इसका सर्वे किया है.

ये भी पढ़े: बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर बोले वन मंत्री, स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बहुत काम बाकी

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिले भर में कराए गए सर्वे के आधार पर अभी तक 19 हजार 122 लोगों को चिन्हित किया गया है, लेकिन सर्वे अभी भी चल रहा है. यह आंकड़ा अभी ओर बढ़ सकता है. हमारा लक्ष्य इस कार्यक्रम के जरिए जिले को पूर्ण साक्षर बनाना है. जिसके लिए आज एक पोर्टल को लॉन्च किया जाएगा. जिसमें वॉलिंटियर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और अपने आसपास रहने वाले ऐसे लोगों को साक्षर करने में मदद करेंगे. जो भी वॉलिंटियर अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे उनको पहले ट्रेनिंग भी कराई जाएगी. साथ ही 26 जनवरी तक पूरे जनपद को साक्षर करने के इस कार्यक्रम के जरिए निर्धारित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.