ETV Bharat / state

उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, 23 अगस्त को इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी - देहरादून डीएम सोनिका सिंह

uttarakhand Heavy Rain उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और हरिद्वार जिले के जिलाधिकारियों ने कक्षा एक से लेकर 12वीं तक और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी के आदेश जारी किए है.

Dehradun DM Sonika Singh
उत्तराखंड में भारी बारिश
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 22, 2023, 7:34 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 7:54 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई है. मौसम विभाग ने 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. राजधानी देहरादून में भी देररात से बारिश जारी है. इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी देहरादून ने 23 अगस्त को सभी शासकीय और गैर शासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून और जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेशों का अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं.

मौसम विभाग ने 23 अगस्त को देहरादून में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व अतिवृष्टि से अत्यंत तीव्र वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के पूर्वानुमान और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. दरअसल, भारी बारिश में संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की संभावना बढ़ जाती है. इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, ऐसे में डीएम ने आपदा न्यूनीकरण को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 दिन का अवकाश घोषित किया है.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश-गंगोत्री NH 94 पर मलबा आने से सड़क धंसी, 15 घंटों से आवाजाही ठप

मंत्री ने किया जलमग्न क्षेत्रों का दौरा: उधर ऋषिकेश में क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भारी वर्षा के कारण जल मग्न हुए क्षेत्रों का दौरा किया. मंत्री अग्रवाल ने हनुमंतपुरम, अमित ग्राम गुमानीवाला, हरिद्वार हाईवे, श्यामपुर हाट गली, गुलजार फार्म, शक्ति विहार कॉलोनी का दौरा किया. मंत्री ने लोगों के घरों में दरारों, बहे खेतों, टूटे आंगन का भी जायजा लिया.

Dehradun DM Sonika Singh
देहरादून डीएम सोनिका सिंह ने अवकाश के आदेश जारी किए

हनुमंतपुरम में पानी की निकासी के लिए उन्होंने नमामि गंगे के परियोजना निदेशक एसके वर्मा और मुख्य नगर आयुक्त को निर्देश दिए. वहीं, अमित ग्राम गुमानीवाला में जलभराव की स्थिति पर उन्होंने रेंजर देवेंद्र सिंह पुंडीर को कड़े शब्दों में जंगल का पानी आबादी क्षेत्र में ना आने के लिए उचित समाधान करने के निर्देश दिए. जबकि हाईवे के दौरे पर उन्होंने क्षतिग्रस्त नालों पर एनएच अधिकारियों को फटकार लगाई.

मंत्री ने उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा को जल भराव के कारण घरों में फंसे लोगों को भोजन, पानी तथा दैनिक उपभोग की वस्तुएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही पानी की निकासी होने पर पटवारी से सर्वे कराकर नुकसान की सही स्थिति का आकलन करने और प्रभावितों को उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः देवभूमि में कुदरत का कहर, पौड़ी जिले में बादल फटा, नेशनल हाईवे 534 का बड़ा हिस्सा खो नदी में समाया

बारिश से काशीपुर जलमग्न: उधर उधमसिंह नगर के काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में देर रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. भारी बारिश के चलते काशीपुर के मुख्य बाजार में जलभराव हो गया है. इस कारण मंगलवार को कई दुकानें बंद रही. जलभराव के कारण शहर के मुख्य मार्गों से लेकर गली मोहल्ले की स्थित बद से बदतर रही.

बारिश के कारण शहर का मुख्य बाजार, रतन सिनेमा, शिव शंकर डेरी, मुंशीराम चौराहा, गंगेबाबा मार्ग, किला मोहल्ला, पोस्ट ऑफिस रोड, नई सब्जी मंडी, महाराणा प्रताप चौक, रेलवे स्टेशन रोड, मोहल्ला काजीबाग, जसपुर बस स्टैंड, डिजाइन सेंटर, मोहल्ला महेशपुरा, मोहल्ला मंझरा समेत शहर के अधिकांश क्षेत्र जलमग्न रहे. वहीं, शहर जलमग्न होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा साथ ही लोगों में नगर निगम के खिलाफ आक्रोश भी नजर आया.
ये भी पढ़ेंः मौसम विभाग के अलर्ट के बीच कुमाऊं में जारी है 'आफत' की बारिश, अजय भट्ट ने कहा...

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई है. मौसम विभाग ने 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. राजधानी देहरादून में भी देररात से बारिश जारी है. इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी देहरादून ने 23 अगस्त को सभी शासकीय और गैर शासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून और जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेशों का अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं.

मौसम विभाग ने 23 अगस्त को देहरादून में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व अतिवृष्टि से अत्यंत तीव्र वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के पूर्वानुमान और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. दरअसल, भारी बारिश में संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की संभावना बढ़ जाती है. इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, ऐसे में डीएम ने आपदा न्यूनीकरण को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 दिन का अवकाश घोषित किया है.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश-गंगोत्री NH 94 पर मलबा आने से सड़क धंसी, 15 घंटों से आवाजाही ठप

मंत्री ने किया जलमग्न क्षेत्रों का दौरा: उधर ऋषिकेश में क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भारी वर्षा के कारण जल मग्न हुए क्षेत्रों का दौरा किया. मंत्री अग्रवाल ने हनुमंतपुरम, अमित ग्राम गुमानीवाला, हरिद्वार हाईवे, श्यामपुर हाट गली, गुलजार फार्म, शक्ति विहार कॉलोनी का दौरा किया. मंत्री ने लोगों के घरों में दरारों, बहे खेतों, टूटे आंगन का भी जायजा लिया.

Dehradun DM Sonika Singh
देहरादून डीएम सोनिका सिंह ने अवकाश के आदेश जारी किए

हनुमंतपुरम में पानी की निकासी के लिए उन्होंने नमामि गंगे के परियोजना निदेशक एसके वर्मा और मुख्य नगर आयुक्त को निर्देश दिए. वहीं, अमित ग्राम गुमानीवाला में जलभराव की स्थिति पर उन्होंने रेंजर देवेंद्र सिंह पुंडीर को कड़े शब्दों में जंगल का पानी आबादी क्षेत्र में ना आने के लिए उचित समाधान करने के निर्देश दिए. जबकि हाईवे के दौरे पर उन्होंने क्षतिग्रस्त नालों पर एनएच अधिकारियों को फटकार लगाई.

मंत्री ने उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा को जल भराव के कारण घरों में फंसे लोगों को भोजन, पानी तथा दैनिक उपभोग की वस्तुएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही पानी की निकासी होने पर पटवारी से सर्वे कराकर नुकसान की सही स्थिति का आकलन करने और प्रभावितों को उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः देवभूमि में कुदरत का कहर, पौड़ी जिले में बादल फटा, नेशनल हाईवे 534 का बड़ा हिस्सा खो नदी में समाया

बारिश से काशीपुर जलमग्न: उधर उधमसिंह नगर के काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में देर रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. भारी बारिश के चलते काशीपुर के मुख्य बाजार में जलभराव हो गया है. इस कारण मंगलवार को कई दुकानें बंद रही. जलभराव के कारण शहर के मुख्य मार्गों से लेकर गली मोहल्ले की स्थित बद से बदतर रही.

बारिश के कारण शहर का मुख्य बाजार, रतन सिनेमा, शिव शंकर डेरी, मुंशीराम चौराहा, गंगेबाबा मार्ग, किला मोहल्ला, पोस्ट ऑफिस रोड, नई सब्जी मंडी, महाराणा प्रताप चौक, रेलवे स्टेशन रोड, मोहल्ला काजीबाग, जसपुर बस स्टैंड, डिजाइन सेंटर, मोहल्ला महेशपुरा, मोहल्ला मंझरा समेत शहर के अधिकांश क्षेत्र जलमग्न रहे. वहीं, शहर जलमग्न होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा साथ ही लोगों में नगर निगम के खिलाफ आक्रोश भी नजर आया.
ये भी पढ़ेंः मौसम विभाग के अलर्ट के बीच कुमाऊं में जारी है 'आफत' की बारिश, अजय भट्ट ने कहा...

Last Updated : Aug 22, 2023, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.