ETV Bharat / state

जहरीली शराब मामला: DM ने दिये मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, जिलेभर में धरपकड़ शुरू

जहरीली शराब के सेवन से देहरादून में छह लोगों की मौत हो गई है और चार की हालत खराब है. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 8:05 PM IST

Updated : Sep 21, 2019, 3:44 PM IST

जहरीली शराब मामला

देहरादून: राजधानी दून के नेशविला रोड व पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये हैं. 15 दिन में जांच पूरी करने की समय सीमा तय की गई है.

गौर हो कि जहरीली शराब पीने से इन दो इलाकों में अबतक 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

DM ने दिये मजिस्ट्रियल जांच के आदेश.

पढ़ें- देहरादून: जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, 4 की हालात नाजुक

इस घटना के बाद शासन-प्रशानस और पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने जिलेभर में धरपकड़ शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि घोंचू, पंकज, गौरव, राजा और विशाल नाम के माफिया पथरिया पीर में जहरीली शराब का कारोबार कर रहे हैं. अबतक पुलिस ने शराब माफिया गौरव की मां को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य लोगों की धरपकड़ जारी है.

मौके पर पहुंचे सीओ सीटी शेखर सुयाल ने बताया कि जो लोग अस्तपाल में भर्ती उन्हें हायर सेंटर भेजा जा रहा है. अभी मामले की जांच की जा रही है. सभी मौते कैसे हुए इसके बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों को पता लग पाएगा. अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, स्थानीय लोगों में इन मौतों से काफी आक्रोश है. पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर लोगों ने माफियाओं को गिरफ्तार करने की मांग की है.

देहरादून: राजधानी दून के नेशविला रोड व पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये हैं. 15 दिन में जांच पूरी करने की समय सीमा तय की गई है.

गौर हो कि जहरीली शराब पीने से इन दो इलाकों में अबतक 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

DM ने दिये मजिस्ट्रियल जांच के आदेश.

पढ़ें- देहरादून: जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, 4 की हालात नाजुक

इस घटना के बाद शासन-प्रशानस और पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने जिलेभर में धरपकड़ शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि घोंचू, पंकज, गौरव, राजा और विशाल नाम के माफिया पथरिया पीर में जहरीली शराब का कारोबार कर रहे हैं. अबतक पुलिस ने शराब माफिया गौरव की मां को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य लोगों की धरपकड़ जारी है.

मौके पर पहुंचे सीओ सीटी शेखर सुयाल ने बताया कि जो लोग अस्तपाल में भर्ती उन्हें हायर सेंटर भेजा जा रहा है. अभी मामले की जांच की जा रही है. सभी मौते कैसे हुए इसके बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों को पता लग पाएगा. अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, स्थानीय लोगों में इन मौतों से काफी आक्रोश है. पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर लोगों ने माफियाओं को गिरफ्तार करने की मांग की है.

Intro:देहरादून किस नशीला रोड स्थित पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब पीने से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस और कुछ सफेदपोश नेताओं की मिलीभगत से इलाके में जहरीली शराब बेचने वाले चार से पांच माफिया सक्रिय है जिनके चलते लंबे समय से जाफरान की जहरीली शराब की जा रही है।
इस मामले में पुलिस प्रशासन को लगातार जहरीली शराब संबंधित शिकायत दी है लेकिन उसके बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली है।



Body:जहरीली शराब से मरने वालों सनसनी मामले पर बीजेपी के विधायक गणेश जोशी का कहना है कि उनके द्वारा भी इलाके में लंबे समय से बिक रही जहरीली शराब के संबंध में देहरादून एसएसपी सहित प्रशासन को शिकायत दर्ज की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं जिसके चलते आज 1:00 के बाद 1 लोगों की मौत हो रही है। वीरा गणेश उसी ने कहा कि इस तरह से शराब माफियाओं के आतंक को खत्म करना पुलिस प्रशासन के लिए प्राथमिकता होना चाहिए लेकिन उसके बावजूद किसी तरह की कोई कार्रवाई देखने नहीं मिली है । विधायक जोशी के मुताबिक शराब माफिया चाहे कितने ही रसूखदार लोगों से ताल्लुक रखते हो शासन प्रशासन इसकी गंभीरता देखते हुए सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।

बाईट- गणेश जोशी,बीजेपी, विधायक मसूरी

रुड़की हरिद्वार के बाद हरिद्वार के बाद देहरादून में हुए इस जहरीली शराब मामले में पथरिया पीर के स्थानीय लोगों का कहना है कि राजनीतिक शरण और पुलिस की मिलीभगत से पंकज घोंचू जैसे शराब माफिया इलाके में मौत का सामान बेच रहे है। कई बार विधायक और पुलिस को शिकायत करने के बावजूद इस मामले पर अब तक कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली है जो आपने आपने चिंता का विषय है।

bite-स्थानीय निवासी
byte_2_ स्थानीय निवासी


Conclusion:जानकारी के मुताबिक जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा वैदिक बढ़ सकता है क्योंकि कई लोग अभी नाजुक स्थिति में अपने घरों में है और कुछ लोग अस्पतालों में एडमिट है।
उधर एक के बाद एक जहरीली शराब से मौत मामले में पुलिस सहित शराब माफियाओं पर कब और किस तरह से प्रभावी कार्रवाई होगी यह देखने वाली बात है।
Last Updated : Sep 21, 2019, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.