ETV Bharat / state

दून में ऑक्सीजन बेड, ICU, अस्पताल की सुविधाएं होने लगीं सामान्य- जिला प्रशासन

देहरादून जिला प्रशासन का दावा है कि अब अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड्स की उपलब्धता सामान्य होने लगी है.

hospital facilities oxygen beds ICU is started Normalization in Dehradun
अस्पताल की सुविधाएं होने लगी सामान्य
author img

By

Published : May 5, 2021, 5:46 PM IST

Updated : May 5, 2021, 6:01 PM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य उपचार के दृष्टिगत मरीजों को अस्पतालों में अब आईसीयू और ऑक्सीजन बेड्स की उपलब्धता सामान्य स्थिति की ओर आ रही है. यह दावा देहरादून जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. प्रशासन की मानें तो आईसीयू वार्ड सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ सुविधाओं के विस्तार के लिए देहरादून जिले के दो नए निजी अस्पतालों को कोविड उपचार अभियान में शामिल कर लिया गया है.

अस्पताल की सुविधाएं होने लगी सामान्य

नियमानुसार आवश्यक मापदंडों के अनुसार दो अस्पतालों का प्रपोजल प्रशासन के पास आया था. जिन्हें गाइडलाइन के अनुसार निरीक्षण कर अप्रूवल दे दिया गया है. ऐसे में कोविड संक्रमण से ग्रसित गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए आसानी से अस्पतालों में बेड उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.

पढ़ें- ईटीवी भारत रियलिटी चेक : सांसद ने देर रात सुनी फरियाद, पेश की नजीर

देहरादून जिला प्रशासन के मुताबिक अब धीरे-धीरे सरकारी और गैरसरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ-साथ ऑक्सीजन और आईसीयू वार्ड की आवश्यकता भी आसानी से उपलब्ध कराई जा रही है. जरूरतमंद मरीजों को ही प्राथमिकता के आधार पर आईसीयू वार्ड की सुविधा दी जा रही है.

होम आइसोलेशन मरीजों के लिए भी स्वास्थ्य सुविधाओं में सक्रियता बढ़ी

वहीं, दूसरी ओर होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए भी समय से दवा-औषधि उपलब्धता कराने सहित अलग-अलग डॉक्टरों की राउंड क्लॉक टीम को पहले से अधिक सक्रिय करते हुए रिस्पांस टाइम बढ़ाया जा रहा है. देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक पॉजिटिव आने वाले होम आइसोलेशन मरीजों को लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा फोन से दवा सहित अन्य हाल-चाल से संपर्क करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है. इतना ही नहीं होम आइसोलेशन मरीजों के लिए विशेष कर पहले से गठित पांच सदस्यीय चिकित्सकों की टीम उपलब्ध है.

पढ़ें- कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद! मिन्नत का भी असर नहीं

जिलाधिकारी के मुताबिक इसके अलावा 5 फिजिशियन डॉक्टर की टीम भी होम आइसोलेशन मरीजों के लिए नियुक्त है, जो लगातार उनकी मॉनिटरिंग और हाल-चाल अपडेट करने के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर उनको ऑक्सीजन देकर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराने के लिए तैनात है.

देहरादून: कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य उपचार के दृष्टिगत मरीजों को अस्पतालों में अब आईसीयू और ऑक्सीजन बेड्स की उपलब्धता सामान्य स्थिति की ओर आ रही है. यह दावा देहरादून जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. प्रशासन की मानें तो आईसीयू वार्ड सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ सुविधाओं के विस्तार के लिए देहरादून जिले के दो नए निजी अस्पतालों को कोविड उपचार अभियान में शामिल कर लिया गया है.

अस्पताल की सुविधाएं होने लगी सामान्य

नियमानुसार आवश्यक मापदंडों के अनुसार दो अस्पतालों का प्रपोजल प्रशासन के पास आया था. जिन्हें गाइडलाइन के अनुसार निरीक्षण कर अप्रूवल दे दिया गया है. ऐसे में कोविड संक्रमण से ग्रसित गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए आसानी से अस्पतालों में बेड उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.

पढ़ें- ईटीवी भारत रियलिटी चेक : सांसद ने देर रात सुनी फरियाद, पेश की नजीर

देहरादून जिला प्रशासन के मुताबिक अब धीरे-धीरे सरकारी और गैरसरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ-साथ ऑक्सीजन और आईसीयू वार्ड की आवश्यकता भी आसानी से उपलब्ध कराई जा रही है. जरूरतमंद मरीजों को ही प्राथमिकता के आधार पर आईसीयू वार्ड की सुविधा दी जा रही है.

होम आइसोलेशन मरीजों के लिए भी स्वास्थ्य सुविधाओं में सक्रियता बढ़ी

वहीं, दूसरी ओर होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए भी समय से दवा-औषधि उपलब्धता कराने सहित अलग-अलग डॉक्टरों की राउंड क्लॉक टीम को पहले से अधिक सक्रिय करते हुए रिस्पांस टाइम बढ़ाया जा रहा है. देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक पॉजिटिव आने वाले होम आइसोलेशन मरीजों को लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा फोन से दवा सहित अन्य हाल-चाल से संपर्क करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है. इतना ही नहीं होम आइसोलेशन मरीजों के लिए विशेष कर पहले से गठित पांच सदस्यीय चिकित्सकों की टीम उपलब्ध है.

पढ़ें- कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद! मिन्नत का भी असर नहीं

जिलाधिकारी के मुताबिक इसके अलावा 5 फिजिशियन डॉक्टर की टीम भी होम आइसोलेशन मरीजों के लिए नियुक्त है, जो लगातार उनकी मॉनिटरिंग और हाल-चाल अपडेट करने के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर उनको ऑक्सीजन देकर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराने के लिए तैनात है.

Last Updated : May 5, 2021, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.