देहरादूनः उत्तराखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. स्कॉटलैंड से देहरादून लौटी 23 वर्षीया युवती के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. वहीं, देहरादून में कोरोना केसों के बढ़ने की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य महकमे की चिंता भी बढ़ गई है. देहरादून मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज उप्रेती ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर स्वास्थ्य कर्मियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने का आग्रह किया है.
देहरादून के सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती का कहना है कि जिला प्रशासन की तरफ से चुनाव से संबंधित कार्मिकों की सूचना स्वास्थ विभाग से मांगी गई है. इस संबंध में स्वास्थ्य महकमे की ओर से जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा गया है. जिसमें स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त किए जाने का आग्रह किया गया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में ओमीक्रोन का पहला मामला आया सामने, स्कॉटलैंड से लौटी थी युवती
देहरादून सीएमओ मनोज उप्रेती ने कहा (dehradun cmo manoj upreti) कि जिस तरह से कोरोनावायरस के केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में यह संभावना भी व्यक्त की जा रही है कि भविष्य में संक्रमण के केसों में और बढ़ोत्तरी हो सकती है. लिहाजा, विभाग को कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ेगी. यदि स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाता है तो यह विभाग के लिए अच्छा रहेगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में गुरुवार को मिले 39 कोरोना मरीज, 220 हुई संक्रमितों की संख्या
बता दें कि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वेरिएंट देश के 15 राज्यों में पहुंच चुका है तो वहीं देहरादून में भी एक युवती में इस वेरिएंट की पुष्टि (Omicron variants in Uttarakhand) हुई है. इसके प्रसार को देखते हुए आईआईटी के विशेषज्ञों ने फरवरी माह में तीसरी लहर की आशंका जताई है. ऐसे में विशेषज्ञ फरवरी में कोरोना के बढ़ने की संभावनाएं जता रहे हैं. जिसे देखते स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा गया है. जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों में विभाग के कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने का आग्रह किया गया है.