मसूरी: देहरादून सीएमओ डॉ. बीसी रमोला ने रविवार को मसूरी में क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएमओ रमोला ने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए दिशा-निर्देश दिए.
सीएमओ रमोला ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों के लिए खाने-पीने की सभी सुविधा बेहतर है, लेकिन क्वारंटाइन केन्द्रों में नियुक्त अधिकारियों के कागजी कार्रवाई में कमी देखी गई. जिसको लेकर उन्होंने सभी अधिकारियों के कागजी कार्रवाई को पुख्ता करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- आने वाले समय बीजेपी ही बनाएगी गैरसैंण को स्थाई राजधानी: गणेश जोशी
सीएमओ रमोला ने कहा कि प्रदेश में फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. जिसको लेकर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त की जा रही हैं. उन्होंने प्रदेश की जनता से सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की. जिससे कोरोना महामारी से निपटा जा सके.
उन्होंने आगे कहा कि मसूरी के उपजिला अस्पताल में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है. अस्पताल में जल्द ही ऑपरेशन थिएटर भी शुरू कर दिया जाएगा. अग्रेजों के समय में बने इस सरकारी अस्पताल का पुननिर्माण जल्द कराया जाएगा.