देहरादूनः भारतीय मानक ब्यूरो की जांच में देश के कई शहरों से लिए पानी के नमूने फेल हो गए. सरकार की ओर से जारी 21 शहरों की सूची पर गौर करें तो कई शहरों में पानी की गुणवत्ता बेहद खराब है. जिसमें पानी की शुद्धता के मामले में राजधानी दिल्ली आखिरी पायदान पर है. वहीं, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून इस सूची में 12वें स्थान पर है. जो बेहद चिंता का विषय है. इतना ही नहीं देहरादून के 10 अलग-अलग क्षेत्रों का पानी पीने लायक तक नहीं है. जो पूरी तरह से प्रदूषित है. उधर, मामले पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सफाई देते हुए कहा कि रिपोर्ट का परीक्षण किया जाएगा.
बता दें कि, शनिवार को भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से पानी की गुणवत्ता पर तैयार रिपोर्ट को केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने जारी किया था. जिसमें पानी की गुणवत्ता को 10 मानकों पर परखा गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में नल के पानी से लिए गए 11 नमूने सभी 10 मानकों पर फेल हो गए. जबकि, दिल्ली के अलावा 20 अन्य शहरों से भी नमूने लिए गए थे.
ये भी पढे़ंः स्मार्ट दून की कवायद तेज, CM त्रिवेंद्र ने करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास
पानी की गुणवत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई जैसी मेट्रो सिटी पानी की अच्छी गुणवत्ता के मामले में सबसे टॉप पर है. जबकि, देहरादून का नंबर 12वें स्थान पर है. जो दिल्ली जैसे मेट्रो सिटी के महज तीन पायदान नीचे हैं. देहरादून की बात करें तो देहरादून के राजपुर रोड, आईएसबीटी, नेहरू कॉलोनी, रायपुर, घंटाघर, पटेल नगर, निरंजनपुर, हरिद्वार बाईपास, सहस्रधारा रोड ओर रिस्पना के साथ कई स्थानों से पानी के सैंपल लिए गए थे. जिनमें से 10 जगहों की पानी के सैंपल फेल हो गए हैं.
मामले पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि इस रिपोर्ट को उन्होंने देखा है, वे इसका परीक्षण करेंगे. उधर, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने सफाई देते हुए कहा कि ऐसा नही हैं कि पानी पीने लायक नहीं है, उन्होंने कुछ हिस्से के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है. उनका कहना है कि स्टोन की बात करें तो पूरे गंगा के किनारे शहर में होगा. कुछ हिस्सों पर काम किया जा रहा है. ऐसे में कोई कमी है तो उसे दूर किया जाएगा. सरकार की कोशिश है कि उत्तराखंड का पानी स्वच्छ हो.
शुद्ध पानी वाले शहरों की रैंकिंग
- मुंबई
- हैदराबाद
- भुवनेश्वर
- रांची
- रायपुर
- अमरावती
- शिमला
- चंडीगढ़
- तिरुअनंतपुरम
- पटना
- भोपाल
- गुवाहटी
- बेंगलुरु
- गांधीनगर
- लखनऊ
- जम्मू
- जयपुर
- देहरादून
- चेन्नई
- कोलकाता
- दिल्ली