देहरादून: सर्वे चौक में तैयार किए गए चाइल्ड फ्रेंडली फुटपाथ का दून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने निरीक्षण किया. इस दौरान कई स्कूली बच्चे और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सहायक महाप्रबंधक और चाइल्ड फ्रेंडली फुटपाथ के नोडल अधिकारी सूर्या कोटनाला ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत अगले 1 साल में देहरादून के फुटपाथ को 58 करोड़ की लागत से चाइल्ड फ्रेंडली बनाया जाएगा. इसके लिए स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों से सुझाव लिए जा रहे हैं.
इसके साथ ही आने वाले समय में शहर के मुख्य मार्गों के फुटपाथ में बच्चों बुजुर्गों और महिलाओं के लिए बैठने की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था भी होगी.
ये भी पढ़िए: सुप्रीम कोर्ट का राज्यों को निर्देश- कोविड अस्पतालों में कराएं अग्नि सुरक्षा जांच
वहीं चाइल्ड फ्रेंडली फुटपाथ के निरीक्षण के लिए पहुंचे मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से किए गए इस प्रयास की सराहना की है. सुनील उनियाल का कहना था कि शहर में तेज गति के साथ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत कार्य किए जा रहे हैं. वहीं जिस तरह चाइल्ड फ्रेंडली फुटपाथ तैयार किया जा रहा है यह देश के अन्य शहरों के लिए भी एक बेहतरीन उदाहरण साबित होगा.