ETV Bharat / state

अब तो सुध लो 'सरकार', ऑटो-रिक्शा चालकों की पथराई आंखों को 'मदद' की दरकार - deteriorating conditions of auto-rickshaw drivers

राजधानी के ऑटो और रिक्शा चालक इन दिनों परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं. लॉकडाउन ने इनके पहियों की रफ्तार को रोककर इनके जीवन की गाड़ी को ही पंचर कर दिया है. हालात ये हैं कि अब इन ऑटो और रिक्शा चालकों के सामने धीरे-धीरे रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है.

dehradun-auto-rickshaw-drivers-problems-increased-due-to-lockdown
अब तो इनकी सुध लो 'सरकार'
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 2:07 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 5:26 PM IST

देहरादून: आंखों में आंसू, चेहरे पर उदासी और मन में उमड़ते ढेरों सवाल, लॉकडाउन के दौर में उपजे मुश्किल हालातों ने राजधानी के ऑटो-रिक्शा चालकों को तोड़ कर रख दिया है. ऐसे में हताश, निराश और परेशान ऑटो-रिक्शा चालकों के सामने जिंदगी की गाड़ी खीचने का कोई और जरिया नहीं बचा है. हर बीतते दिन के साथ इनका सब्र, सहूलियतों और जरुरतों के आगे घुटने टेकने लगा है.

इस मुश्किल दौर में ऑटो रिक्शा चालकों के हालात और उनके दर्द को समझने के लिए पहले ईटीवी भारत ऑटो-रिक्शा चालकों के परिवार के बीच पहुंचा था, जहां से हमने इन मजबूर परिवारों के दर्द से आपको रुबरु करवाया था, आज हमने कभी ऑटो रिक्शा यूनियन के अगवा रहे पूर्व अध्यक्ष पंकज अरोड़ा से बातचीत की, जिसमें हमने हकीकत के साथ ही राजधानी की 'लाइफलाइन' के आंकड़ों के बारे में जानकारी ली.

अब तो सुध लो 'सरकार'

उन्होंने बताया देहरादून में लगभग 2392 ऑटो-रिक्शा का संचालन होता है. ये ऑटो-रिक्शा चालक तपती धूप, बारिश और कड़कड़ाती सर्दी में दिन रात मेहनत करते हैं और उन्हें मिलता है मात्र 500 से 600 रुपए, जिससे इनका गुजर बसर चलता है. मगर लॉकडाउन के कारण लगे ब्रेक ने इनसे ये सब छीन लिया है. जिससे कारण इनके सामने अब रोजी और रोटी दोनों का ही संकट खड़ा हो गया है.

पढ़ें- lockdown का उल्लंघन: 7 हजार से ज्यादा गिरफ्तार, 62 मुकदमे दर्ज

पंकज बताते हैं कि सभी ऑटो-रिक्शा चालकों ने कोरोना वायरस की गंभीरता को समझते हुए लॉकडाउन का समर्थन किया था. मगर अब हर बीतते दिन के दिन के साथ मानों उनका ये फैसला उनकी ही जान लेने पर आमदा है. सड़कों पर पसरा सन्नाटा, घर की जरुरतें और लॉकडाउन, ये सभी ऑटो-रिक्शा चालकों को चिढ़ा रहें हैं और इनकी मजबूरी तो देखिये ये इससे भाग भी नहीं सकते.

पढ़ें- लॉकडाउन में दुल्हनिया लेने पहुंचा दूल्हा, यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर हुआ शुभ विवाह

सरकार और समाजसेवियों की ओर मदद की उम्मीद से देखती इन जरुरतमंद परिवारों की आंखें हर बीतते दिन के साथ पथराने लगी हैं. लॉकडाउन के एक महीने बाद भी इन तक न कोई 'सरकार' पहुंची है और न ही कोई समाज सेवी संस्था का नुमाइंदा. ऐसे में ये मजबूर परिवार उम्मीद करें भी तो किससे?

पढ़ें- उत्तराखंड: मेडिकल टीम पर हमला करने वालों की अब खैर नहीं, होगी इतने साल की जेल

सोचा था जिस शहर में बनाएंगे आशियां वहां जिंदगी इस मुकाम पर आ जाएगी सोचा न था, कुछ ऐसे ही हालातों के साथ राजधानी के ये ऑटो-रिक्शा जीने को मजबूर हैं, जो बंद पड़े घरों से सिर्फ इस मुश्किल वक्त के बीतेने और सरकार की नजरें इनायत होने का इंतजार कर सकते हैं.

देहरादून: आंखों में आंसू, चेहरे पर उदासी और मन में उमड़ते ढेरों सवाल, लॉकडाउन के दौर में उपजे मुश्किल हालातों ने राजधानी के ऑटो-रिक्शा चालकों को तोड़ कर रख दिया है. ऐसे में हताश, निराश और परेशान ऑटो-रिक्शा चालकों के सामने जिंदगी की गाड़ी खीचने का कोई और जरिया नहीं बचा है. हर बीतते दिन के साथ इनका सब्र, सहूलियतों और जरुरतों के आगे घुटने टेकने लगा है.

इस मुश्किल दौर में ऑटो रिक्शा चालकों के हालात और उनके दर्द को समझने के लिए पहले ईटीवी भारत ऑटो-रिक्शा चालकों के परिवार के बीच पहुंचा था, जहां से हमने इन मजबूर परिवारों के दर्द से आपको रुबरु करवाया था, आज हमने कभी ऑटो रिक्शा यूनियन के अगवा रहे पूर्व अध्यक्ष पंकज अरोड़ा से बातचीत की, जिसमें हमने हकीकत के साथ ही राजधानी की 'लाइफलाइन' के आंकड़ों के बारे में जानकारी ली.

अब तो सुध लो 'सरकार'

उन्होंने बताया देहरादून में लगभग 2392 ऑटो-रिक्शा का संचालन होता है. ये ऑटो-रिक्शा चालक तपती धूप, बारिश और कड़कड़ाती सर्दी में दिन रात मेहनत करते हैं और उन्हें मिलता है मात्र 500 से 600 रुपए, जिससे इनका गुजर बसर चलता है. मगर लॉकडाउन के कारण लगे ब्रेक ने इनसे ये सब छीन लिया है. जिससे कारण इनके सामने अब रोजी और रोटी दोनों का ही संकट खड़ा हो गया है.

पढ़ें- lockdown का उल्लंघन: 7 हजार से ज्यादा गिरफ्तार, 62 मुकदमे दर्ज

पंकज बताते हैं कि सभी ऑटो-रिक्शा चालकों ने कोरोना वायरस की गंभीरता को समझते हुए लॉकडाउन का समर्थन किया था. मगर अब हर बीतते दिन के दिन के साथ मानों उनका ये फैसला उनकी ही जान लेने पर आमदा है. सड़कों पर पसरा सन्नाटा, घर की जरुरतें और लॉकडाउन, ये सभी ऑटो-रिक्शा चालकों को चिढ़ा रहें हैं और इनकी मजबूरी तो देखिये ये इससे भाग भी नहीं सकते.

पढ़ें- लॉकडाउन में दुल्हनिया लेने पहुंचा दूल्हा, यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर हुआ शुभ विवाह

सरकार और समाजसेवियों की ओर मदद की उम्मीद से देखती इन जरुरतमंद परिवारों की आंखें हर बीतते दिन के साथ पथराने लगी हैं. लॉकडाउन के एक महीने बाद भी इन तक न कोई 'सरकार' पहुंची है और न ही कोई समाज सेवी संस्था का नुमाइंदा. ऐसे में ये मजबूर परिवार उम्मीद करें भी तो किससे?

पढ़ें- उत्तराखंड: मेडिकल टीम पर हमला करने वालों की अब खैर नहीं, होगी इतने साल की जेल

सोचा था जिस शहर में बनाएंगे आशियां वहां जिंदगी इस मुकाम पर आ जाएगी सोचा न था, कुछ ऐसे ही हालातों के साथ राजधानी के ये ऑटो-रिक्शा जीने को मजबूर हैं, जो बंद पड़े घरों से सिर्फ इस मुश्किल वक्त के बीतेने और सरकार की नजरें इनायत होने का इंतजार कर सकते हैं.

Last Updated : Apr 23, 2020, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.