ETV Bharat / state

ठेकों से शराब खरीदकर महंगे बार में होती थी सप्लाई, दो गिरफ्तार - crime

पुलिस ने राजधानी में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों अगल-अलग ठेकों से शराब खरीदकर बार में सप्लाई करते थे.

दो शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 10:51 PM IST

देहरादून: थाना बसंत विहार पुलिस ने कमला पैलेस के पास से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों लाखों की शराब कार से लेकर जा रहे थे. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया है.

मामले में एसएसपी ने बताया कि अपराधों की रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सघन चेकिंग की जा रही है. शुक्रवार देर रात बसंत विहार पुलिस ने कमला पैलेस के पास एक कार को रुकने का इशारा किया. इस दौरान कार सवार भागने की कोशिश करने लगे. कुछ ही दूरी बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान देहरादून निवासी नीतीश नौटियाल और दीपांकर रावत के रूप में हुई है.

पढ़ेः अनाजों से बनाई जा रही तिरंगे वाली राखियां, सरहद पर तैनात जवानों की कलाई पर सजेगा 'प्यार'

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की कार से करीब डेढ़ लाख रुपए की 22 पेटी महंगी शराब, 408 केन बीयर और 34 बोतल इंपोर्टेड शराब बरामद हुई है.

थाना प्रभारी हेमंत खंडूरी ने बताया की दोनों आरोपी अलग-अलग शराब के ठेकों से शराब खरीदकर देहरादून के महंगे बार और होटलों में सप्लाई करते थे. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

देहरादून: थाना बसंत विहार पुलिस ने कमला पैलेस के पास से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों लाखों की शराब कार से लेकर जा रहे थे. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया है.

मामले में एसएसपी ने बताया कि अपराधों की रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सघन चेकिंग की जा रही है. शुक्रवार देर रात बसंत विहार पुलिस ने कमला पैलेस के पास एक कार को रुकने का इशारा किया. इस दौरान कार सवार भागने की कोशिश करने लगे. कुछ ही दूरी बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान देहरादून निवासी नीतीश नौटियाल और दीपांकर रावत के रूप में हुई है.

पढ़ेः अनाजों से बनाई जा रही तिरंगे वाली राखियां, सरहद पर तैनात जवानों की कलाई पर सजेगा 'प्यार'

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की कार से करीब डेढ़ लाख रुपए की 22 पेटी महंगी शराब, 408 केन बीयर और 34 बोतल इंपोर्टेड शराब बरामद हुई है.

थाना प्रभारी हेमंत खंडूरी ने बताया की दोनों आरोपी अलग-अलग शराब के ठेकों से शराब खरीदकर देहरादून के महंगे बार और होटलों में सप्लाई करते थे. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Intro:थाना वसंत विहार पुलिस ने लाखों की इंपोर्टेड शराब और बियर सहित दो तस्करों को कार सहित कमला पैलेस के पास से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को अवैध शराब परिवहन में गिरफ्तार करते हुए इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया साथ ही कार को सीज कर दी गई है,दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया जाएगा।दोनो आरोपी होटल रेस्टोरेंट में वन डे बार आयोजन के लिए शराब खरीदने के लिए लाइसेंस प्राप्त करते हैं और लाइसेंस की शर्तो का उल्लंघन कर अलग-अलग शराब की दुकानों से निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में शराब खरीदकर देहरादून के महंगे होटलों और रेस्टोरेंट में महंगी शराब और बीयर की सप्लाई करते हैं।


Body:एसएसपी के निर्देशन अनुसार अपराधों की रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सघन चेकिंग की जा रही है और कल देर रात वसंत विहार पुलिस द्वारा जीएमएस रोड के पास कमला पैलेस की तरफ से आ रही सफेद रंग की i10 कार को रोका गया ओर पुलिस द्वारा जब कार को रोका गया तो कार सवार भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिस ने मौके से देहरादून निवासी नीतीश नौटियाल और दीपांकर रावत को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस द्वारा कार चेकिंग के दौरान कार में से करीब डेढ़ लाख रुपए की 22 पेटी महंगी बियर(408 केन बीयर व 120 बोतल बीयर) Budweiser magnum,corona extra mode in mexico beer, original balgian wheat hoegaarder beer ओर 34 बोतल इंपोर्टेड शराब chivas regal blended scotch whisky,ballantiness finest blended scotch whisky,johnnie walker,black lebal blended scotch whiskey,100 pipers,or red wine बरामद की।


Conclusion:थाना वसंत विहार प्रभारी हेमंत खंडूरी ने बताया की दोनों आरोपी अलग अलग शराब के ठेकों से शराब खरीदकर देहरादून के महंगे बार व होटलों में महंगी शराब बीयर की सप्लाई करते हैं।और दोनों आरोपियों को अवैध शराब परिवहन में गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया साथ ही कार को भी सीज किया गया दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।दोनों आबकारी विभाग से होटल और रेस्टोरेंट में वनडे बार आयोजन के लिए शराब खरीदने के लिए लाइसेंस प्राप्त करते हैं साथ ही लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन कर अलग-अलग शराब की दुकानों से निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में शराब खरीदकर देहरादून के महंगे होटलों और रेस्टोरेंट में महंगी शराब है बियर की सप्लाई करते हैं।

फोटो मेल की है,मेल से उठाने की कृपा करें।
धन्यवाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.