देहरादून: थाना बसंत विहार पुलिस ने कमला पैलेस के पास से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों लाखों की शराब कार से लेकर जा रहे थे. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया है.
मामले में एसएसपी ने बताया कि अपराधों की रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सघन चेकिंग की जा रही है. शुक्रवार देर रात बसंत विहार पुलिस ने कमला पैलेस के पास एक कार को रुकने का इशारा किया. इस दौरान कार सवार भागने की कोशिश करने लगे. कुछ ही दूरी बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान देहरादून निवासी नीतीश नौटियाल और दीपांकर रावत के रूप में हुई है.
पढ़ेः अनाजों से बनाई जा रही तिरंगे वाली राखियां, सरहद पर तैनात जवानों की कलाई पर सजेगा 'प्यार'
पुलिस के मुताबिक आरोपियों की कार से करीब डेढ़ लाख रुपए की 22 पेटी महंगी शराब, 408 केन बीयर और 34 बोतल इंपोर्टेड शराब बरामद हुई है.
थाना प्रभारी हेमंत खंडूरी ने बताया की दोनों आरोपी अलग-अलग शराब के ठेकों से शराब खरीदकर देहरादून के महंगे बार और होटलों में सप्लाई करते थे. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.