ETV Bharat / state

त्योहरी सीजन में पुलिस अलर्ट, नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई - Uttarakhand Latest News

देहरादून और हरिद्वार में पुलिस त्योहार पर अलर्ट हो गई है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है.

Uttarakhand Police News
त्योहरी सीजन में पुलिस अलर्ट
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 6:42 PM IST

देहरादून/हरिद्वार: त्योहारों पर बाजारों में उमड़ रही भीड़ को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसी क्रम में देहरादून में क्लेमनटाउन पुलिस ने अपने थाना क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए फ्लेक्स और गोले बनवाएं. वहीं, थाना रायपुर पुलिस ने अपने थानाक्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग बैनर न लगाए जाने पर 67 दुकानदारों और कारोबारियों का चालान काटा. डीआईजी अरुण मोहन जोशी द्वारा आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर देहरादून में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है और पुलिस नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: स्थापना दिवस: सत्ता के गलियारों में चलती नूरा-कुश्ती, राजनीतिक लाभ ने तोड़े प्रदेश के सपने!

हरिद्वार में भी प्रशासन मुस्तैद

त्योहारी सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन हरिद्वार में अपनी कमर कस ली है. जिलाधिकारी सी रविशंकर के सख्त निर्देश है कि यदि कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया कि त्योहारों के सीजन को देखते हुए बाजारों में पुलिस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है.

रामनगर में पुलिस और व्यापारियों में नोकझोंक

रामनगर में नियमों का पालन कराने गई पुलिस टीम के साथ व्यापारियों की नोकझोंक हुई. रामनगर प्रशासन द्वारा लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने और बीना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान आज नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने रामनगर बाजार में अतिक्रमण, सोशल डिस्टेंसिंग एवं बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की. लेकिन पुलिस द्वारा मास्क न पहनने पर युवक का चालान करने से व्यापारी भड़क गए. वहीं, रामनगर के सभी व्यापारियों ने इसका पुरजोर तरीके से विरोध किया. जिस पर नगरपालिका के कुछ कर्मचारियों के साथ व्यापारियों की धक्का-मुक्की और कहासुनी हुई.

काशीपुर में जागरूकता रैली

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर काशीपुर में पुलिसकर्मियों ने कोरोना से बचाव की जानकारी देते हुए निकाली गई.

देहरादून/हरिद्वार: त्योहारों पर बाजारों में उमड़ रही भीड़ को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसी क्रम में देहरादून में क्लेमनटाउन पुलिस ने अपने थाना क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए फ्लेक्स और गोले बनवाएं. वहीं, थाना रायपुर पुलिस ने अपने थानाक्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग बैनर न लगाए जाने पर 67 दुकानदारों और कारोबारियों का चालान काटा. डीआईजी अरुण मोहन जोशी द्वारा आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर देहरादून में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है और पुलिस नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: स्थापना दिवस: सत्ता के गलियारों में चलती नूरा-कुश्ती, राजनीतिक लाभ ने तोड़े प्रदेश के सपने!

हरिद्वार में भी प्रशासन मुस्तैद

त्योहारी सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन हरिद्वार में अपनी कमर कस ली है. जिलाधिकारी सी रविशंकर के सख्त निर्देश है कि यदि कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया कि त्योहारों के सीजन को देखते हुए बाजारों में पुलिस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है.

रामनगर में पुलिस और व्यापारियों में नोकझोंक

रामनगर में नियमों का पालन कराने गई पुलिस टीम के साथ व्यापारियों की नोकझोंक हुई. रामनगर प्रशासन द्वारा लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने और बीना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान आज नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने रामनगर बाजार में अतिक्रमण, सोशल डिस्टेंसिंग एवं बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की. लेकिन पुलिस द्वारा मास्क न पहनने पर युवक का चालान करने से व्यापारी भड़क गए. वहीं, रामनगर के सभी व्यापारियों ने इसका पुरजोर तरीके से विरोध किया. जिस पर नगरपालिका के कुछ कर्मचारियों के साथ व्यापारियों की धक्का-मुक्की और कहासुनी हुई.

काशीपुर में जागरूकता रैली

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर काशीपुर में पुलिसकर्मियों ने कोरोना से बचाव की जानकारी देते हुए निकाली गई.

Last Updated : Nov 9, 2020, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.