देहरादून: कोविड-19 के नये वेरिएंट ओमीक्रोन की दस्तक के बाद से ही उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. देहरादून सहित प्रदेश के मुख्य शहरों, स्वास्थ्य इकाइयों को अलर्ट रहने को कहा गया है. साथ ही सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए है. वहीं, क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर प्रशासन की ओर से जल्द ही नई कोरोना गाइडलाइन जारी किया जा सकता है.
क्रिसमस और नये साल के जश्न के दौरान होने वाली पार्टियां और आयोजनों में कोविड गाइडलाइन का पालन के लिए भी आज देर शाम तक आदेश जारी हो सकते हैं. जिला पुलिस और स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी होते ही क्रिसमस और नये साल में कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती अनुसार पालन कराने की बात कह रहा है.
वहीं, क्रिसमस और नये साल की पार्टियों में कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ-साथ किसी तरह की कोई कानून और शांति व्यवस्था भंग ना हो, इसको लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जनपद पुलिस प्रभारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. क्रिसमस और नये साल पर मसूरी, नैनीताल, देहरादून में पुलिस व्यवस्था बनाने को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा इस दौरान बाहर से आने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों की ओर से होने वाले आयोजनों से ट्रैफिक जाम की समस्या हो सकती है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में अवैध खनन राजनीतिक दलों के लिए बना हथियार, माफिया ने उठाया फायदा
जिसको देखते हुए पुलिस की सबसे प्रमुख व्यवस्था ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर रहेगी. इस कार्य के लिए संबंधित जनपदों के पुलिस प्रभारी और ट्रैफिक अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. वहीं, ओमीक्रोन के विषय में शासन से जो भी आदेश आएंगे, उसका सख्ती से पालन कराया जाएगा.
देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने कहा ओमीक्रोन को देखते हुए स्वास्थ्य प्रशासन को अत्यधिक एहतियात बरतने और मुकम्मल व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. कोविड वैक्सीनेशन सौ फीसदी पूरा करने के लिए 31 दिसंबर 2021 तक का समय तय किया गया है. इसके लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सेंटर के माध्यम से टीकाकरण अभियान को संपन्न कराने की कवायद स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा की जा रही है.
वहीं, ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए क्रिसमस और नए साल के जश्न में पाबंदियों को लेकर देहरादून डीएम ने कहा शासन, आपदा प्रबंधन विभाग हर बार इस तरह के समय में आदेश जारी करता है. जैसे ही शासन से आदेश जारी होंगे, उसी के मुताबिक उनका अनुपालन धरातल पर सुनिश्चित कराया जाएगा.
वहीं, क्रिसमस और न्यू ईयर पर बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों और वाहनों के लिए पुख्ता यातायात प्लान बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान नियमो का पालन न करने और नो पार्किंग जोन में वाहनो को खड़ा कर यातायात को बाधित करने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: जमरानी क्षेत्र में भूमि खरीद फरोख्त पर रोक, परियोजना में तेजी लाने के लिए अधिकारी का चयन
पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया गया है कि वह सभी थानाध्यक्षों/क्षेत्राधिकारियों से समन्वय स्थापित कर एक पुख्ता यातायात प्लान तैयार करें और उसका क्रियान्वयन शुरु कर दें. ताकी उसमें कुछ गलती हो तो समय रहते सुधार किया जा सके. यातायात प्लान को इस तरह से तैयार किया जाए कि बाहरी क्षेत्रों से राजपुर/मसूरी की ओर जाने वाले वाहन शहर के बाहरी मार्गों से होते हुए संबंधित स्थानों को जाए.
देहरादून यातायात पुलिस का रुट प्लान: 25 दिसंबर को क्रिसमस डे पर जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और क्षय कोडें पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशानुसार मसूरी आने जाने वाले वाहनों को हरिद्वार/ऋषिकेश/रुड़की/सहारनपुर/दिल्ली के लिए मार्गों का निर्धारण करते हुए मार्गों पर फ्लैक्सी लगाकर मार्गों को प्रदर्शित करने के साथ ही आशारोड़ी चौक पोस्ट और लच्छीवाला टोल प्लाजा पर संबंधित रुट का पम्पलेट वितरित किए जायेंगे. जिसके अनुरुप यातायात प्लान निम्नवत रहेगा.
हरिद्वार/ऋषिकेश की ओर से आने वाले वाहनों का रुट प्लान: हरिद्वार और ऋषिकेश की ओर से आने वाले वाहन हर्रावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला, यू टर्न कैलाश हॉस्पिटल, 6 नंबर पुलिया, लाडपुर, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क, कृषाली चौक, सांई मंदिर तिराह, राजपुर, ओल्ड मसूरी रोड, कुठाल गेट से होते हुए मसूरी जाएंगे.
रुड़की/सहारनपुर की ओर से आने वाले वाहनों का रुट प्लान: रुड़की/सहारनपुर की ओर से आने वाले वाहन आईएसबीटी, शिमला बाईपास चौक, सेंट ज्यूड चौक, बल्लुपुर चौक, गढ़ी कैंट चौक, पोस्ट ऑफिस तिराहा, सीएसडी तिराहा, सर्किट हाउस चौकी, जोहड़ी गांव तिराहा, मसूरी रोड, कुठाल गेट से होते हुए मसूरी जाएंगे.
मसूरी से वापसी का रुट प्लान: मसूरी से हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की और सहारनपुर जाने वाले के लिए वाहनों को मसूरी, कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, सांई मंदिर तिराह, कृषाली चौक, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, लाडपुर, 6 नंबर पुलिया, जोगीवाला से हरिद्वार, ऋषिकेश एवं हरिद्वार रोड से यू टर्न लेकर रुड़की और सहारनपुर जाना पडे़गा.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट मामले में सुनवाई, हाईकोर्ट ने दिए ये निर्देश
वहीं, यातायात का दबाव बढ़ने पर आवश्यकतानुसार सिटी बस और विक्रमों का रुट डायवर्ट किया जायेगा. क्लेमन्टाउन से राजपुर जाने वाली सिटी बस सर्वे चौक से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क, कृषाली चौक, सांई मंदिर तिराह होते हुए राजपुर की ओर जाएगी. वहीं, राजपुर से ओरिएंट चौक आने वाले विक्रम नंबर 1 ग्रेट वैल्यू तिराहे से ही वापस किए जायेंगे. रिस्पना से परेड ग्राउंड आने वाले विक्रम नंबर 3 विक्रम आराघर टी-जक्शंन से ही वापस किए जाएंगे. आईएसबीटी, बसंत विहार से परेड ग्राउंड आने वाले विक्रम नंबर 5 और 8 रेलवे स्टेशन से ही वापस किए जायेंगे.
जिला प्रशासन ने मसूरी आने/जाने वाले सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वह अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें. साथ ही किसी भी असुविधा से बचने के लिए निर्धारित मार्गों का ही प्रयोग करें.