देहरादून: राजधानी देहरादून को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए देहरादून नगर निगम 11 सितंबर एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है, जो 20 सितंबर तक चलेगा. इस अभियान के तहत सभी पार्षद अपने-अपने वार्डों में लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव बारे में जानकारी देगे. इतना ही नहीं प्लास्टिक का प्रयोग न करने का शपथ पत्र भी लिया जाएगा. रोज 20 वार्डों में ये अभियान चलेगा. इसके अलावा निगम घर-घर जाकर कपड़े और जूट के बैग भी बांटने की योजना बना रहा है.
देहरादून को प्लास्टिक मुक्त बनाने की योजना पर नगर निगम पिछले काफी समय काम रहा है. इस अभियान को शुरू करने से पहले नगर निगम ने 3 चरणों की बैठक भी आयोजित की थी. इस समय नगर निगम देहरादून वासियों पर पॉलीथिन के प्रयोग पर चालान नहीं कर रहा है. बल्कि, लोगों को जागरुक किया जा रहा है ताकि वो खुद पॉलीथिन का बंद कर दे.
पढ़ें- नए मोटर व्हीकल एक्ट से खौफजदा लोग, लूट रहे प्रदूषण जांच केंद्र संचालक
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि बुधवार को पलटन बाजार से प्लास्टिक भीख दे दो अभियान की शुरूआत की जाएगी. सभी पार्षद अपने वार्ड में शाम 5 बजे से 7 बजे तक भ्रमण करेंग और लोगों के प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जागरुक करेंगे. साथ ही सभी परिवार वालों से शपथ पत्र भी लेंगे.