मसूरी: जैकी मैमोरियल फुटबाॅल टूर्नामेंट का अब नया नाम होगा, क्योंकि इसकी समृद्ध विरासत को देखते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि टूर्नामेंट का नाम ‘‘द सेंट जाॅर्जेस् हेरिटेज कप’’ रखा जाएगा. वहीं, नगर पालिका परिषद मसूरी के सहयोग से मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक संघ द्वारा आयोजित 7वां नगर पालिका फुटबॉल कप का समापन हुआ है.
सेंट जाॅर्ज काॅलेज ने दिए दिग्गज ओलंपिक खिलाड़ी: शुरुआत से ही सेंट जाॅर्ज काॅलेज ने बिना किसी आर्थिक मदद के अपने बलबूते पर इस टूर्नामेंट के आयोजन का ज़िम्मा लिया और इसे लोकप्रियता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. ऐसे में संस्था इस टूर्नामेंट का नाम परिवर्तन करने का अधिकार रखती है. इसकी लोकप्रियता को देखकर व इसे ऐतिहासिक रूप देने के लिए इसके नाम को परिवर्तित करने पर चर्चा की गई थी. इस प्रतिष्ठित संस्थान ने देश को कई दिग्गज ओलंपिक खिलाड़ी, प्रशासनिक और सैन्य अधिकारी दिए हैं.
सेंट जाॅर्ज काॅलेज में पिछले तीन सप्ताह से चल रहा 50वां जैकी मैमोरियल फुटबाॅल टूर्नामेंट 14 अगस्त को समाप्त हो गया है. जिसमें सेंट जाॅर्ज काॅलेज मसूरी ने मसूरी यूनाइटेड फुटबाॅल क्लब को पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया था. पचास वर्ष पूर्व जब यह टूर्नामेंट प्रारंभ हुआ था, तो किसी ने यह कल्पना भी नहीं की थी कि यह इतना लोकप्रिय हो जाएगा और लोग इतनी उत्सुकता से इसकी प्रतीक्षा करेंगे. इस टूर्नामेंट का उद्देश्य उत्तराखंड में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना है. जिस उद्देश्य से इस टूर्नामेंट को प्रारंभ किया गया.
उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि खिलाड़ी हमारे देश का भविष्य हैं. खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना से खेलना चाहिए, खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास संभव है. वहीं, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि उनके कार्यकाल में सभासद खुद रमेश भारती की याद में पालिका कप का आयोजन शुरू किया गया था. उन्होंने सभी प्रतिभाग करने वाली टीमों के खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें: मसूरी में आयोजित हुई 50वीं जैकी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता
मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक संघ मसूरी के सचिव सैमुअल चंद ने बताया कि मसूरी कप में मसूरी के 12 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया था. वह फाइनल मैच वाइन वर्ग एलन स्कूल एवं सेंट क्लेयर स्कूल के बीच खेला गया. दोनों ही टीमों ने अपने पूल में तीन-तीन मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबले में वाइनबर्ग ऐलन स्कूल 3- 2 गोल से विजयी रहा.
ये भी पढ़ें: Asian Champions Trophy 2023 : पाकिस्तानी हॉकी कोच का दावा, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में अंपायरिंग का स्तर गिरा